सोमवार, 27 सितंबर 2021

प्रमोद, मोना पर फर्जी एफआईआर मामले में कांग्रेसी आईजी जोन से मिले

असबाबे हिन्दुस्तान

  प्रयागराज, निजी समाचार । प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लाक में शनिवार को भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी के समर्थकों के बीच हुए बवाल  को लेकर सांसद द्वारा दर्ज फर्जी  एफआईआर रद्द कराने के मामले में आज सोमवार को कांग्रेसियो ने आईजी जोन के.पी.सिंह से भेंट की । अपराह्न बड़ी संख्या में कांग्रेसी आईजी जोन कार्यालय पर एकत्र हुए । पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने आईजी को     ज्ञापन सौंपा । कांग्रेसियो ने घटना की न्यायिक जांच  एवं कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न व गिरफ्तारी न किये जाने की मांग की । आरोप लगाया कि सांसद के दवाब में जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा एकपक्षीय कार्यवाही उनकी मंशा को दर्शाता है । एफआईआर गलत बयानी और झूठ के अलावा कुछ भी नहीं है । ज्ञापन में  कहा गया कि सभा में विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सांसद गुप्ता को सम्मान से मंच पर बैठाया । उनके साथ आये समर्थक और अराजक तत्वों ने नारेबाजी कर हंगामा किया । कांग्रेसियों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यदि सांसद के साथ    अभद्रता हुई है तो वीडियो प्रस्तुत करें । चेतावनी दी कि एफआईआर तत्काल रद्द होने के साथ कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न न रोका गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे । आईजी सिंह ने आश्वासन दिया कि जांच करा कर  उचित कार्रवाई करेंगे । नगर अध्यक्ष नफ़ीस अनवर, जिलाध्यक्ष द्वय सुरेश यादव व अरूण तिवारी , फुज़ैल हाशमी, मुकुंद तिवारी, किशोर वार्ष्णेय, सुधाकर तिवारी, हरकेश त्रिपाठी, संजय तिवारी, तलत अज़ीम, अशोक सिंह, परवेज़ सिद्दीकी, अभय अवस्थी, तस्लीमउददीन, महेश त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव , रमेश अग्रहरि, वसीम अंसारी,  अनिल पांडेय, हसीब अहमद, शरद उपाध्याय, जितेंद्र तिवारी, सुशील कुमार, प्रदीप द्विवेदी, आर.के.गौतम,निशांत रस्तोगी, अंजुम नाज़, सुष्मिता यादव, जावेद उर्फी, राकेश पटेल, मनोज पासी, माधवी राय, अशफाक अहमद, विकास तिवारी, तनमय चटर्जी, इरफानुल हक, बालेद्रू मिश्रा, इशतियाक अहमद, दतात्रेय त्रिपाठी, दिनेश सोनी आदि मौजूद थे । ( किशोर वार्ष्णेय  )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...