असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा महानगर ने बैठक कर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महान संत नरेन्द्र गिरी महाराज के निधन पर शोक प्रकट करते हुए देश के एक्ता व अनेकता की कड़ी टूटने पर रंजो ग़म का इज़हार किया।सपा अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान ने हिन्दू मुस्लिम एक्ता के पक्षधर व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पूनः सरकार बनवाने को लालायित नरेन्द्र गिरी महाराज को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उच्च स्तरीय जाँच की मांग की कहा संत कभी आत्म हत्या जैसा क़दम नही उठा सकता वह तो युवाओं व हिन्दू धर्मावलंबियों को जीवन की जीने के गुण बताने वालों मे से थे वह कैसे आत्म हत्या जैसा क़दम उठा सकते हैं।शाहिद ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा की अखिलेश यादव को वह 2022 मे मुख्यमंत्री बनवाना चाहते थे हो सकता इसी खुन्नस मे उनकी हत्या करवा दी गई हो।समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा इस अपूरणीय छति पर दुख प्रकट करते हुए इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच की मांग करती है ताकि जल्द से जल्द इस घटना से पर्दा उठे और जो दोषी है उसे सख्त से सख्त सज़ा मिल सके।शोक व्यक्त करने वालों में शबी हसन ,सूफी हसन ,ज़ामिन हसन,मो०सुलतान,नौशाद सिद्दीकी आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें