शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

योगी जी अपना वादा पूरा करो सड़के गड्ढा मुक्त करो

असबाबे हिन्दुस्तान

      प्रयागराज निजी समाचार। करैली क्षेत्र की बदहाल बर्बाद टूटी फूटी गड्ढे दार जानलेवा सड़कों पर आज लोग चलने पर मजबूर हैं बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है बीजेपी की योगी सरकार को 5 साल पूरा होने को आया है लेकिन करैली क्षेत्र की सड़क की स्थिति ज्यों के त्यों हैं शहर का नाम भी बदला गया लेकिन हालात नहीं बदले बीजेपी सरकार का विकास सिर्फ कागज पर है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM पार्टी प्रवक्ता अफ़सर महमूद व युवा महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद मंदर ने बताया कि पार्टी  का प्रतिनिधिमंडल सड़क के सम्बन्ध मे निरंतर जिला अधिकारी नगर आयुक्त मेयर आदि संबंधित अधिकारियों को यथास्थिति से अवगत करा चुका है उसके बावजूद आज तक कोई सुध लेने वाला नहीं आया और ना ही समस्या का समाधान निकाला गया कुछ दिन पहले मंडलायुक्त ने आदेश दिया था कि सड़कें गड्ढा मुक्त की जाए उनके आदेश का पालन करते हुए सड़क के किनारे गिट्टी का घूर एवं ढेर लगाकर छोड़ दिया गया किस बात का इंतजार हो रहा है किसके आदेश का इंतजार हो रहा है ।


किस मुहूर्त का इंतजार हो रहा है यह भगवान ही जाने क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है लोगों का कहना है की बीजेपी सरकार मोदी जी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं लेकिन विकास में भी क्षेत्र के साथ भेदभाव और सौतेला पन किया जा रहा है जबकि प्रयागराज के दूसरे क्षेत्रों में सड़क में गड्ढा मुक्त अभियान चलाकर सड़कों की हालत एवं दुर्दशा ठीक की गई तो करैली क्षेत्र के साथ नाइंसाफी क्यों की जा रही है नगर निगम कर तो वसूल रहा है लेकिन विकास कार्य कुछ भी नहीं कर रहा है या क्षेत्र अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी का विधानसभा क्षेत्र हैं उसके बावजूद अल्पसंख्यक बहुमोल क्षेत्र में स्थिति इतनी खराब और दयनीय है ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यह मांग करती है कि करैली क्षेत्र के साथ भेदभाव सौतेला पन बंद करके विकास के कार्य किए जाएं सड़के गड्ढा मुक्त की जाए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...