असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज/मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता व महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह द्वारा कटरा मधुर मिलन गेस्ट हाउस मे सौरभ सिंह बाबा द्वारा आयोजित कोरोना योद्धाओं को माला पहनाने के साथ शॉल ,मेडल और कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की उपस्थिति में नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे वरिष्ठ डॉक्टर्स ,जूनियर डॉक्टर्स ,पत्रकार तथा सफाई कर्मचारियों को असली कोरोना योद्धा मानते हुए सम्मानित करते हुए कोरोना काल मे किए गए उनके अभूतपूर्व योगदान की प्रशंसा की गई।सर्वप्रथम जूही सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया।डॉकटर्स द्वारा मधुर धुन पर कोरोना काल मे मरीज़ो के लिए किए गए कार्य का डॉंस के माध्यम से मंचन कर वाह वाही लूटी।सहारा हॉस्पिटल के डॉ नूर मोहम्मद नईमी ,डॉ ए के शेख डॉ एम ए शेख ,शकुन्तला हॉस्पिटल की उमा जायसवाल ,डॉ लोकेश त्रिपाठी ,डॉ ज्ञानेन्द्र तिवारी ,डॉ शहला खान ,डॉ अजय यादव ,डॉ अबिनन्दन शास्वत ,डॉ टी एन पाण्डेय ,डॉ श्वेता सिंह ,डॉ पराग शर्मा ,डॉ उत्तम सिंह डॉ हेमन्त शुक्ला ,डॉ अजय मिश्रा सहित 65 डॉकटर्स को सम्मानित किया गया।
जूही सिंह के नगर आगमन पर जगहाँ जगहाँ किया गया स्वागत
महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह के महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर फाफामऊ ,तेलियरगंज ,जार्जटाउन ज़िला कार्यालय ,इलाहाबाद विश्वविद्यालय सहित अनेको स्थान पर सपाईयों ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया।ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन महिला सभा की ज़िलाध्यक्ष अनिता श्रीवास्तव ,महानगर महिला सभा अध्यक्ष मंजू यादव आदि द्वारा ज़िला कार्यालय पर फूल माला व बुके भेंट कर ज़ोरदार स्वागत किया।जूही सिंह कार्यक्रम के बीच समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सदस्य कुँवर रेवती रमण सिंह के आवास पर जाकर उनसे भेंट की।महिलाओं युवाओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव का संदेश भी दिया कहा 2022 मे अगर अखिलेश यादव की सरकार नहीं बनी तो जो आज के हालात हैं इससे भी बदतर हालात आम जनमानस के होंगे।योगी सरकार कोई काम तो कर नहीं रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें