शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

जैक सेवा ट्रस्ट ने सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यालय का सहारा लेकर झूठे मुकदमे में फंसाने के विरोध कानून बनाए जाने की मांग

असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज  निजी समाचार । जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने प्रधानमंत्री कानून मंत्री तथा राष्ट्रीय मानव अधिकार को पत्र लिखकर कहा है कि तमाम सरकारी कार्योंलयो में किसी भी बात को लेकर कार्यालय का सहारा लेकर अधिकारी एवं कर्मचारी आम लोगों को अपने निहित स्वार्थ वर्ष या किसी निजी दुश्मनी वस झूठे मुकदमे में फंसाने का काम करते हैं जिसका नतीजा यह होता है कि जो आम आदमी झूठे मुकदमे के फंसता है और जेल चला जाता है उसके बाद वह बेगुनाह साबित होता हो जाता है जेल से निकलने के बाद वह अपने आप को बहुत लाचार और परेशान महसूस करता है यह महसूस करता है कि उसका भविष्य खराब हो गया झूठे मुकदमे को रोकने के लिए श्री सिराज ने प्रधानमंत्री कानून मंत्री को यह सुझाव भेजा है कि जो अधिकारी व कर्मचारी आम आदमी को झूठे मुकदमे में फंसा कर उनका भविष्य खराब कर देते हैं यदि न्यायालय उनको बेगुनाह साबित करती है तो सरकार को चाहिए कि ऐसा कानून बनाए कि जिस अधिकारी ने उस आम आदमी को झूठे मुकदमे में फंसाने का काम किया है जब तक वह जेल में रहा है उसका मुआवजा उस अधिकारी और कर्मचारी से वसूल किया जाए यदि मुकदमे के दौरान अधिकारी या कर्मचारी सेवा निवृत्त  हो जाते हैं तो उनकी पेंशन और फंड को रोक दिया जाए उनसे वसूली किया जाए इससे सरकारी अधिकारी और कम॔चारी आम लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने से लडेगा तथा न्यायालय पर मुकदमे का बोझ भी कम होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...