असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज बहरिया, निजी समाचार । आयुष महिला सेवा समिति की बहरिया ब्लाक ग्राम सभा बधोला ईकाई ने श्री मती गुड़िया मिश्रा के नेतृत्व बैठक आयोजित की गई जिसमें गांव देहात की महिलाएं एकत्रित होकर नारी शक्ति जिन्दाबाद के उद्घोष के बाद दीप प्रज्वलित कर संस्था की कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें मुख्य अतिथि यादवेन्द्र सिंह ने बताया कि आयूष महिला सेवा समिति अभियान चलाकर महिलाओं में पर्सनल हाईजिंग के तहत ग्रामीण महिलाओं को आयूष महिला सेवा समिति की स्वयंसेवी महिला मित्र स्वच्छता के प्रति महिलाओं जागरूक करती है एवं मुफ्त में सिनेटरी पैड भी वितरण करतीं हैं हमारी संस्था द्वारा स्वयंसेवी महिला मित्र गांवों में जाकर नालियों की सफाई घर की सफाई आदि विषयों पर जन जागरण का कार्य करती है तथा महिलाओं को स्वच्छ , स्वास्थ्य एवं ससक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही समाज में फैल रहे नाना प्रकार के रोगों के विषय में जानकारी बताती है तथा इलाज आदि के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर एक मार्गदर्शक का काम कर रही है हमारी संस्था के स्वयंसेवी महिला मित्रों ने कोविड़ -19 टीकाकरण के दौरान अपने अपने गाम पंचायत स्तर पर टीका लगवाने में आमजनों की मदद करने का काम कर रही है महिलाओं का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिवश्री मती सुनीता यादवजी ने किया इन्होंनेबताया कि हमारी प्रेरक आयूष महिला सेवा समिति की अध्यक्ष सबीना जी है जो समाज सेविका का कार्य करने की बड़ी रुचि रखती हैं। औरों को भी प्रेरणा देती रहती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें