असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , निजी समाचार । कांग्रेस राज्य कार्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने कानपुर के युवा व्यवसायी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से निर्मम हत्या की कठोर निंदा की है । कहा कि मुख्यमंत्री के गृह नगर में हुई घटना से प्रमाणित होगया कि सूबे में जंगल राज है । उन्होंने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र भेज कर घटना की न्यायिक जांच की मांग की है । हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ यह भी मांग की कि मृतक की पत्नी को एक करोड़ रुपये मुआवजा के अतिरिक्त सरकारी नौकरी प्रदान की जाए । भाजपा और प्रदेश सरकार को वैश्य समुदाय विरोधी बताते उन्होंने इस बावत वे देश भर के वैश्य समाज से जुड़े मंत्रियों, सांसदो , विधायकों और नेताओं को भी पत्र प्रेषित कर क्रूरतम घटना से अवगत कराया है । कहा कि सरकार द्वारा मृतक की पत्नी के टिवटर एकाउंट को ब्लाक करना हत्यारों को खुला संरक्षण है । घटना से सरकार के कानून व्यवस्था के दावों की पोल खुल गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें