मंगलवार, 28 सितंबर 2021

इमामबाड़े के अन्दर ही अदा की गई चेहलुम की सभी रुसूमात

इमामबाड़ा आज़म हुसैन रानीमण्डी ,इमामबाड़ा आबिदया,

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज , दरियाबाद मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।  इमामबाड़ा मीर हुसैनी,इमामबाड़ा सलवात अली खाँ दरियाबाद आदि मे दो दर्जन से अधिक मातमी अन्जुमनों ने नौहा व मातम किया तो वहीं अन्जुमन अब्बासिया ,अन्जुमन मज़लूमिया ,अन्जुमन हुसैनिया क़दीम,अन्जुमन आबिदया ,अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया ,अन्जुमन हैदरिया ,अन्जुमन हाशिमया ,अन्जुमन नक़विया ने पुरदर्द नौहा पढ़ा अन्जुमनो के सदस्यों ने विभिन्न इमामबाड़ो मे ज़न्जीरों से पुश्तज़नी भी की। प्रयागराज :- हज़रत इमाम हुसैन व अन्य 71 शहीदों की याद मे चेहलुम पर जुलूस नहीं निकालते हुए इमामबाड़ो के अन्दर ही सभी रुसूमात अदा की।इमामबाड़ा नवाब आज़म हुसैन रानी मण्डी से  1862 मे क़ायम किया गया चेहलुम का जुलूस लगातार दूसरे वर्ष भी कोरोना संक्रमण के कारण नहीं निकाला गया।इमामबाड़े के अन्दर ही मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी ने ज़ोहरैन की नमाज़ बाजमात अदा कराई।बड़ी संख्या मे उपस्थित अज़ादारों की मौजूदगी मे मौलाना सै०जवाद हैदर जूदी ने अरबईन की मजलिस को खेताब किया।अन्जुमन अब्बासिया ,अन्जुमन शब्बीरिया ,अन्जुमन हुसैनीया क़दीम के नौहाख्वानो ने सिलसिलेवार नौहा और मातम किया। 

इमामबाड़े के अन्दर ही तेज़ धार की छूरीयों से लैस ज़न्जीरों से पुश्तजनी कर मातमदारों ने अपने आप को लहुलुहान कर लिया।इमामबाड़ा आबिदया मे मौलाना आमिरुर रिज़वी ने मजलिस को खेताब करते हुए चेहलुम पर शोहदाए करबला व असीराने करबला पर ढ़ाए गए यज़ीदी लश्कर के ज़ुल्मो सितम की दास्ताँ बयान की।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के नौहाख्वान शादाब ज़मन व अन्जुमन आबिदया के नौहाख्वान काज़िम अली तथा सदस्यों ने मातम कर चौथे इमाम ज़ैनुल आबेदीन को हज़रत इमाम हुसैन की शहादत का पुरसा दिया। वहीं बच्चा जी धरमशाले के सामने इमामबाड़ा मीर हुसैनी मे अन्जुमन हैदरिया रानीमण्डी के नौहाख्वान हसन रिज़वी व अन्य सदस्यों ने नौहा व मातम किया।
मातमी सदस्यों इसी इमामबाड़े के अन्दर तेज़ धार की छूरियों से लैस ज़न्जीरों से अपनी पीठ को लहुलुहान कर लिया तो कई लोगों ने सर पर क़मा (छूरियों) का मातम भी किया।ताबूत हज़रत इमाम हुसैन ,ताबूत हज़रत अली अकबर ,झूला हज़रत अली असग़र ,ज़ैनबो कुलसूम की अमारी ,ज़ुलजनाह ,अलम व चौथे इमाम ज़ैनुल आबेदीन का बिस्तर  पर लोगों फूल माला चढ़ा कर मन्नत व मुरादें मांगी।दरियाबाद इमामबाड़ा सलवात अली खाँ में मौलाना कोलकता के मौलाना मेहर अब्बास ने खिताब किया तो अन्जुमन हाशिमया के नौहाख्वान सफदर अबास डेज़ी व अन्जुमन नक़विया के शारुख शबी हसन ने अपने साथियों संग ग़मगीन नौहा पढ़ा।ज़ुलजना ,अलम ,ताबूत अमारी व झूला हज़रत अली असग़र पर लोगों ने अक़ीदत के फूल चढाए।इमामबाड़ो मे तबरुक़ात पर चढ़ाए फूलों व ताज़िये को नम आखों से सुपुर्द ए खाक किया।इस मौक़े पर चेहलुम इन्तेज़ामिया कमेटी के मो०शुजा हैदर , मो०कमाल हैदर , मो०कमाल हैदर , ज़हीर बाक़िर ,ज़हीर काज़िम , बिलाल हैदर , अबान हैदर , ज़ोहैर जाफरी ,नासिर हुसैन ,उज़ैर जाफरी ,गौहर काज़मी , शाहिद अब्बास रिज़वी ,ताहिर मलिक ,नजीब इलाहाबादी , रौनक़ सफीपुरी ,हसन नक़वी ,  सै०मो०अस्करी ,ज़ामिन हसन ,औन ज़ैदी ,जौन ज़ैदी ,ज़ौरेज़ हैदर ,फैज़याब हैदर ,शेरु भाई समेत हज़ारो अक़ीदतमन्द शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...