असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । प्रतापगढ़ के सांगीपुर घटना में पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी , कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना सहित 77 अन्य कांग्रेसियों के विरूद्ध दर्ज मुकदमों को वापस लेने को लेकर आज जिला तथा शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने प्रदर्शन किया । प्रदेशव्यापी आवाह्न पर अपराह्न 11 बजे सिविल लाइंस स्थित पत्थर गिरजा पर एकत्र आक्रोषित पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार और भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता के खिलाफ नारे लगाये । आरोप लगाया कि भाजपा सांसद सरासर गलत बयानी कर झूठ बोल रहे हैं । सच्चाई जिला प्रशासन द्वारा बनाए वीडियो में स्पष्ट है । कहा कि शांतिपूर्ण चल रहे कार्यक्रम में सांसद के साथ आये अपराधिक लोगों ने हंगामा किया । माइक तोड़ अफरा तफरी मचा दी । इस दौरान सांसद को सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षित कार में बैठाया । शहर अध्यक्ष नफ़ीस अनवर ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा । ज्ञापन में घटना की निष्पक्ष जांच, कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध दर्ज सभी एफआईआर निरस्त करने, क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न और गिरफ्तारी रोकने की मांग की गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें