असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज/मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। सपा मुखिया अखिलेश यादव के संदेश व योग से निरोग का संदेश देते हुए बनारस से प्रयागराज पहोँचे योग गुरु आचार्य अजय पाठक ने जहाँ ज़िला कार्यालय पर प्रातः सपाईयों को योगा कराते हुए योगा से निरोग रहने का मंत्र दिया वहीं समाजवादी पार्टी के सभी धर्मो और जातियों को एक जुट हो कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का आहृवान किया।कहा योगी जी अब्बाजान और राशन वितरण के द्वारा समाज मे विघटन पैदा कर चर्चा तो बटोर सकते हैं लेकिन अबकी बार वोट हासिल नहीं कर पाएँगे।सपा की सरकार अखिलेश यादव के नेत्रित्व 2022 मे बनना तय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें