असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा कांग्रेस संकल्प पत्र गांव एवं शहर की मस्जिदों में 24 सितम्बर से लगातार प्रत्येक शुक्रवार को चार शुक्रवार तक नमाजीयो को बांटा जायगा उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव मोहम्मद असलम ने बताया कांग्रेस अल्पसंख्यक द्वारा 16 ऐसे मुद्दे शामिल किये गये हैं जो मुसलमानों से समबन्धित है उसे कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र भेजा शामिल करेगी। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी ने बताया कि संकल्प पत्र मे मुखय रूप से यह कहा गया है कि एन आर सी ,सी ए के खिलाफ आंदोलन मे जो लोग पकड़े गये थे उन्हे कांग्रेस सरकार आने पर मुआवजा दिया जायेगा और मुकदमा वापस लिया जायगा ।बुनकरों को फ्लेट दर पर बिजली दी जायगी बंद कताई मिल चालू की जायगी।मदरसा का आधुनिकीकरण किया जायगा शिक्षकों की बकाया वेतन दिया जायगा ।सेलाटर हाऊस चालों किये जायेंगे ।अम्बेडकर छात्रावास की तर्ज पर मौलाना आजाद छात्रावास बनाये जायेंगे इसके अलावा अन्य कुल 16 सूत्रीय अलपसंखको की विकास समबन्धित मुद्दे शामिल किये गये है प्रत्येक मस्जिदों में दो लोगों को संकल्प पत्र बांटने के लिये लगाया गया है ।
उक्त अवसर पर मोहम्मद जावेद शम्सुल हसन एडवोकेट ,मोहम्मद आरिफ,प्रवीण चरण,एजाजुल हक,हैदर अली, महताब खान,मोबीन अहमद, मुशीर खान,साबिर अली, शेर अली, डब्लू हाजी,फैजान,नफ़ीस सिद्दीकी, शहनवाज एडवोकेट, आमिर खान सनी आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें