मंगलवार, 21 सितंबर 2021

महंत नरेंद्र गिरी के मौत की न्यायिक जांच हो- अनुग्रह

 असबाबे हिन्दुस्तान

  प्रयागराज ,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने महंत नरेंद्र गिरी के निधन पर दुख वयक्त करते हुए इसे सनातन संस्कृति की गहरी क्षति बताया है । कहा कि विगत 4-5 वर्षों में संत महात्मा अवसाद की स्थिति में हैं । उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा  परिषद के अध्यक्ष गिरी जी की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है ।    प्रकाशनार्थ - महंत नरेंद्र गिरी के निथन दुखद- कांग्रेस     प्रयागराज , 21 सितम्बर । पूर्व महापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह एवं कांग्रेस राज्य कार्य समिति के सदस्य द्वय किशोर वार्ष्णेय तथा हरकेश त्रिपाठी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मृत्यु पर गहरा दुख वयक्त किया है । मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि वे आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित थे । सरल स्वभाव के होने के साथ लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...