असबाबे हिन्दुस्तान
कौशाम्बी, कौशाम्बी निजी समाचार। में जिलाध्यक्ष जनाब परवेज़ महमूद साहब के नेतृत्व में 251 विधानसभा सिराथू के भटपुरवा बमरौली, अफजलपुर सातो,सहजादपुर चौक,फरीदागंज,बसवारी समेत 6गावों मे दौरा कर के लोगों से मुलाकात की और मजलिस का मिशन बताया लोग प्रभावित होकर 2022मे वोट और सपोट का वादा किया जिसमें प्रदेश कार्यसमिती सदस्य व जिला प्रभारी हाजी डा कोरैश अहमद जाफरी साहब, जिला संरक्षक शमीम उद्दीन साहब, जिला अध्यक्ष हाजी परवेज महमूद साहब,जिला संगठन मंत्री सरदार हुसैन रिजवी साहब जिला उपाध्यक्षआफताब साहब,जिला महा सचिव एहतेसामुल हक साहब,जिला यूथअध्यक्ष मोहम्मद फहीम साहब,मोहम्मद हासिम, मोनिस, मोहम्मद अहमद और तमाम बलाक,सेक्टर व बूथ के पद अधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें