शनिवार, 18 सितंबर 2021

सलमान खुर्शीद का कांग्रेसजनों ने स्वागत किया

असबाबे हिन्दुस्तान

      प्रयागराज,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  । कांग्रेस घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का यहाँ आगमन पर कांग्रेसजनों ने भव्य स्वागत किया । सिविल एयरपोर्ट पर अपराह्न 11 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया । इस दौरान कार्य समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी , पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह , राष्ट्रीय प्रभारी सचिव बाजी राव खाडे साथ थे । 

प्रभारी महासचिव मकसूद खान, राघवेंद्र सिंह, किशोर वार्ष्णेय,  फुज़ैल हाशमी, वसीम अंसारी,  संजय तिवारी,  शहर अध्यक्ष नफ़ीस अनवर, हरकेश त्रिपाठी, मुकुंद तिवारी, सुरेश यादव,  अभय अवस्थी ,  परवेज़ सिद्दीकी , सुधाकर तिवारी, अरशद अली,  अनिल पांडेय , अल्पना निषाद, अरूण तिवारी, एडवोकेट रईस अहमद, एडवोकेट एहतेशाम अहमद,  नसीम हाशमी, दिवाकर भारती, कैफ वारसी, असलूब अहमद, रजनीश, खुशनवेदा फारूकी, अनीता कुशवाहा, अंजुम नाज़, सुष्मिता यादव, रमेश पांडेय,  विनय दुबे,निखिल श्रीवास्तव , मकसूद रिजवी,  सिबतैन बब्लू ,कामेश्वर सोनकर, शकील अहमद सहित अनेक लोग मौजूद थे ।

  इसके पूर्व खुर्शीद   दारागंज स्थित झुग्गी झोपड़ी और मलिन बस्ती के लोगों से घोषणा पत्र के बावत रायशुमारी की । बाद में चौधरी गार्डेन में पार्टी के आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों, मजदूर संगठनों, छात्र संगठनों के लोगों से  मिले और सुझाव लिए । बाद में देर शाम वे बाजी राव खाडे के साथ वाराणसी रवाना हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...