असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। हनुमान मंदिर चौराहा पीडी टण्डन पार्क के आगे सार्वजिनक शौचालय से निकलने वाली दुर्गन्ध और आस फहली गन्दगी व गन्दे पानी के जमा रहने से पार्क मे घूमने आने वाले व हनुमान मन्दिर मे दर्शानार्थियों के कभी भी डेंगू से प्रभावित हो सकते हैं।सपा अल्पसंख्यक सभा के महासचिव अधिवक्ता मो०मज़हर ने इस गन्दगी की ओर सम्बन्धित विभाग से जल्द से जल्द सफाई करवाने की मांग करते हुए कहा की समय रहते अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो सिविल लाईन बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों हनुमान मन्दिर मे दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं व पार्क मे घूमने आने वाले आम नागरिकों के लिए डेंगू जैसी विक्राल रुप ले चुकी महामारी से कोई नहीं बचा पायगा।मो०मज़हर ने चेतावनी देते हुए कहा अगर सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया तो नगर निगम मे धरना देने को विवश होना पड़ेगा।
![]() |
सार्वजिनक शौचालय से निकलने वाली दुर्गन्ध और आस फहली गन्दगी व गन्दे पानी के जमा रहने से पार्क मे घूमने आने वाले व हनुमान मन्दिर मे दर्शानार्थियों के कभी भी डेंगू से प्रभावित हो सकते हैं। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें