शनिवार, 11 सितंबर 2021

पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी बसपा- डा. अशोक सिद्धार्थ

असबाबे हिन्दुस्तान 

 प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।11.09.2021, बहुजन समाज पार्टी, उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बहन मायावती के नेतृत्व में बनायेगी उक्त विचार बसपा के लखनऊ और प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्राभारी व राज्य सभा सांसद डा. अशोक सिद्धार्थ ने एक सवाल के जवाब में अपने विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की समस्त विधानसभा सीटों पर बीएसपी के उम्मीदवारों की विजय सुनिश्चित है और पूरे जनपद में बसपा की जीत का परचम लहरायेगा। श्री सिद्धार्थ ने कहा कि योग्य प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया जारी है जिसका अन्तिम निर्णय लेंगी। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन की प्रक्रिया पूर्ण होने की स्थिति में है। बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस 09 अक्टूबर पर लखनऊ में आयोजित में आयोजित प्रत्येक विधानसभा से संबंधित जिम्मेदार पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। बसपा सर्वसामाज के उत्थान के लिये है।


बसपा के शासन में कानून की सभी विपक्षी भूर भूर प्रशंसा करते है। उन्होंने यह भी कहा कि बसपा एक मिशन है, डा. अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम के सपनों को पूरा करते हुये सर्वसामाज में मान सम्मान का पूरा ध्यान रखेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...