रविवार, 26 सितंबर 2021

महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का 89वां जन्मदिन कांग्रेसजनों ने मनाया

    असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज,  मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री व महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का 89 वां जन्मदिन सादगी से मनाया । अपराह्न नूरूलाह रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित समारोह में पार्टीजनों ने उनके 10 वर्षो के कार्यकाल की प्रशंसा की । उन्हें समावेशी विकास का पुरोधा बताया ।    राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने कहा कि डॉ. सिंह के कार्यकाल में हम कई उपलब्धियों को हासिल करने में सफल रहे । यूपीए सरकार के 10 वर्षो के दौरान देश के विकास की दर 7.8% रही । इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिनियम, भूमि संरक्षण कानून, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार जैसे महत्वपूर्ण अधिनियम लागू किये गये । कहा कि निजीकरण नीति से करोड़ों नौकरियां खत्म हो गयीं ।     

 कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री व महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का 89 वां जन्मदिन सादगी से मनाया 

पूर्व प्रदेश महासचिव फुजैल हाशमी ने डॉ. सिंह को सादगी और अंतर्मुखी स्वभाव का महापुरुष बताते कहा कि मोदी सरकार ने उनकी बनायी अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया । नोटबंदी एवं जीएसटी कानून से  बढ़ी महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है । कांग्रेसजनों ने कहा कि जो काम डा.सिंह ने खामोश रहकर कर दिखाया वह पीएम मोदी चिल्ला कर भी नही कर पाये । सदभाव की जरूरत बताते कहा कि देश को अर्थव्यवस्था के गहरे संकट से उबारने वाले डॉ. सिंह द्वारा लिखी 6 किताबें आकसफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढाई जाती हैं ।     शुरू में कांग्रेसजनों ने केक काटा और  मिठाईयाँ बांटी ।    पीसीसी सदस्य हरकेश त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, परवेज़ सिद्दीकी , राजेश राकेश, मो. असलम , प्रदीप द्विवेदी, अनिल श्रीवास्तव, इंद्रेश मिश्रा,  विशाल सोनकर, शकील अहमद, केशव पासी, मो0 जावेद, अनिल गुप्ता, मेहताब खाँ आदि थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...