रविवार, 26 सितंबर 2021

नहीं निकला इमाम रज़ा की शहादत पर 79 साल पुराना ताबूत का जुलूस

""""""मरहूम साजिद अली के अज़ाखाना रानीमण्डी के अन्दर गश्त कराकर ताबूत की ज़ियारत के साथ अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया ने पढ़ा पुरदर्द नौहा""""""

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज/ मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।इसलामिक माह सफर उल मुज़फ्फर की 17 को हज़रत इमाम रज़ा (अ०स०) की शहादत पर 79 साल पुराना जुलूस कोविड गाईड लाईन पर अमल करते हुए नहीं निकाला गया।रानीमण्डी बच्चा जी धरमशाला के सामने इमामबाड़ा मरहूम साजिद अली मे बुज़ुर्ग खतीब व ख्याति प्राप्त मर्सियाख्वान ज़ायर हुसैन की क़यादत मे मजलिस का आयोजन किया गया।ज़ैग़म अब्बास ने मर्सियाख्वानी के फराएज़ अन्जाम देते हुए ग़मगीन सोज़ व मर्सिया पढ़ा।ज़ाकिरे अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी ने क़ुरान व हदीस की रौशनी मे तफसीली फज़ायल पढ़े तो वहीं शहादत इमाम रज़ा पर मार्मिक अन्दाज़ मे तज़केरा किया तो हर आँख अश्कबार हो गई।मजलिस के बाद इमामबाड़ा साजिद अली के अन्दर गुलाब व चमेली के फूलों से सजा कर ताबूत ए इमाम रज़ा ,अलम मुबारक व ज़ुलजनाह की शबीह की ज़ियारत भी कराई गई।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के नौहाख्वानो शादाब ज़मन ,शबीह अब्बास जाफरी ,ज़हीर अब्बास ,अखलाक़ रज़ा ,कामरान रिज़वी ,अली रज़ा रिज़वी ,अकबर ,अब्बास रिज़वी , आदि ने ग़मगीन नौहा पढ़ा तो अन्जुमन के सदस्यों ने ज़ोरदार ढ़ंग से मातम कर इमाम रज़ा की शहादत पर गिरया ओ ज़ारी किया।बुज़ुर्ग मर्सियाख्वान ज़ायर हुसैन ने क़दीमी नौहा आज जहाँ से उठा हाय रज़ा ए ग़रीब पढ़ा तो हर कोई सिसकियाँ लेने लगा।बाद मजलिस खवातीनों (महिलाओं) ने भी नौहों और मातम का नज़राना पेश करते हुए अक़ीदत का इज़हार किया।बड़ी संख्या मे अक़ीदतमन्दों ने ताबूत अलम व ज़ुलजनाह पर फूल माला व सूती चादर चढ़ा कर मन्नत व मुरादें मांगी।इस मौक़े पर ज़ायर हुसैन ,मंज़र कर्रार ,एजाज़ हुसैन ,काज़िम अब्बास ,अहमद जावेद कज्जन ,गौहर काज़मी ,सै०मो०अस्करी ,ज़रगाम हैदर ,रिज़वान अली अख्तर ,बाक़र मेंहदी ,ज़ामिन हसन ,फर्रूख अब्बास ,आसिफ रिज़वी ,शजीह अब्बास ,बाक़िर अब्बास समेत अन्य लोग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...