असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने कहा है कि देश में खेल संस्कृति पैदा करनी है तो पीएम अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम और दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम के नाम बदल कर सुचिता पेश करें । उन्होंने कहा कि राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम करना तो सांकेतिक है , इसके बजाए हाकी के नये खिलाड़ियों को सारी सुविधाए देने और खेलों का बजट बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए । बताया कि 1956 मे प्रथम पीएम पंडित नेहरू ने ध्यानचंद को पद्मविभूषण से सम्मानित किया जबकि इंदिरा गाँधी ने 1980 में उनकी स्मृति में डाक टिकट जारी किया था । 2012 में तत्कालीन पीएम डा0 मनमोहन सिंह ने उनके जन्मदिन 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्टस डे घोषित किया । जबकि बीते 7 वर्षों में सरकार ने कुछ भी नहीं किया । अलबत्ता हाल ही में खेलों के बजट में कमी कर खिलाड़ियों के प्रति सम्मान दिखाया । कहा कि मोदी जी को नेहरू- गांधी परिवार के प्रति द्वेष न कर राष्ट्र के लिए किये बलिदान को समझना होगा । जब आतंकियों के बम से राजीव गांधी की हस्ती नहीं मिटी तो अवार्ड बदलने से क्या हो जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें