असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज ,निजी समाचार 09 अगस्त । प्रदेश कांग्रेस के आवाह्न पर अगस्त क्रान्ति दिवस पर 9 व 10 अगस्त को सूबे की जनविरोधी तानाशाह सरकार के खिलाफ शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों द्वारा भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च को शहरियों का जबरदस्त समर्थन मिला । अपराह्न पार्टीजनों ने चौक स्थित ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे आजादी की लडाई में कुर्बान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मार्च निकाला जो नकासकोना खुलदाबाद होता पश्चिमी इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में गया । जहां सभा के दौरान कांग्रेसजनों ने कहा कि योगी सरकार के कुशासन के कारण लूट , हत्या, बलात्कार और डकैती की घटनाओं में व्यापक इज़ाफा हुआ है । महंगाई , बेरोजगारी, किसानों और महिलाओं के उत्पीड़न के अलावा हर तरफ अराजकता का माहौल है । पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने जनता की कमर तोड़ दी है ।
सभी मोर्चों पर विफल सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं । कांग्रेस ने मार्च और प्रदर्शन करके सरकार को चेताने का काम किया । जिले के हर विधानसभा में निकाले गए मार्च का लोगों ने जगह जगह स्वागत किया और सरकार विरोधी नारे लगाये । प्रभारी प्रदेश सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, नफ़ीस अनवर, फुज़ैल हाशमी, तस्लीमउददीन, हरकेश त्रिपाठी, परवेज़ सिद्दीकी , प्रदीप द्विवेदी, मो0 असलम, हसीब अहमद, पूनम सिंह पटेल, अनूप सिंह, इशरत चाँद, सिबतैन बब्लू , रिशभ सोनकर, नफ़ीस कुरैशी, मंगली कुशवाहा, मो0 हसीन, श्रीश दुबे, संदीप सरोज, अंजुम नाज़, सरताज़ मोहम्मद आदि मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें