असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज निजी समाचार। समाजवादी पार्टी ने मोदी और योगी सरकार पर मुठ्ठी भर राशन के बदले ग़रीबों का मज़ाक बनाने का आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा।सपा नेताओं ने ३५ तसवीरों वाले झोले मे ५ किलो राशन दे कर फोटो खिँचा कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर ग़रीबों को उपहास का केन्द्र बनाने पर केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे मे खड़ा किया।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने कहा कोरोना काल मे जहाँ व्यापारीयों का शोषण हो रहा है वही महंगाई और अर्थव्यवस्था से हर एक आदमी के पास रोज़ी रोटी के लाले पड़े हैं।ऐसे मे लोगों को मुठ्ठी भर राशन देने मे भी ३५ तसवीरों वाले झोले से प्रचार कर मोदी और योगी सरकार आपदा मे अवसर तलाश रही है।नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने सरकार पर तंज़ कसते हुए कहा पाँच किलो राशन दे रही सरकार के झोले मे पैंतिस लोगो की तसवीर छपी है अगर ५ किलो राशन को ३५ से गुणा किया जाए तो मुठ्ठी भर राशन ही एक तसवीर पर आएगा।

सरकार ग़रीबों का उपहास उड़ा रही है २०२२ मे जनता योगी सरकार का ऐसा उपहास उड़ाएगी की प्रदेश से इस दिखावे वाली सरकार का सुपड़ा ही साफ हो जायगा।महानगर प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने राशन वितरण के नाम पर उत्तर प्रदेश सरकार पर अश्लीलता का आरोप लगाया।संतकबीर नगर मे योगी सरकार के मंत्री के राशन वितरण कार्यक्रम मे वायरल हो रही वीडियो के हवाले से अश्लीलता फहलाने और महिलाओं बच्चों और नौजवानो के सामने बार बालाओं के द्वारा अश्लील ठुमको के बीच राशन बाँटने को भाजपा की ओछी हरकत बताते हुए योगी सरकार के मंत्री को बरखास्त करने की मांग की।महानगर उपाध्यक्ष विजय वैश्य,महेन्द्र निषाद,इसरार अन्जुम,दिनेश यादव,मोइन हबीबी,अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान,छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा,महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव,अधिवक्ता सभा के महानगर अध्यक्ष वक़ार अहमद,मज़दूर सभा के महानगर अध्यक्ष एस पी यादव,सैनिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव,पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राकेश वर्मा,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सनी यादव,शहर दक्षिणी विधान सभा अध्यक्ष मो०ग़ौस,शहर उत्तरी विधान सभा अध्यक्ष ओ पी यादव,शहर पश्चिमी विधान सभा अध्यक्ष अभिमन्यु पटेल आदि नेताओं ने अन्न महोत्सव के बहाने जनता को अश्लीलता परोस कर रिझाने का असफल प्रयास बताते हुए संतकबीर नगर के दोशी मंत्री को बरखास्त करने की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें