असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास गंगा और यमुना मे आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों मे राहत पहोँचाने को समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन.पूर्व सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद सहित महानगर की पूरी टीम इन दिनो बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों मे बराबर खाद्ध सामाग्री पीने पानी की बोतले व सामानो को सुरक्षित रखने को पन्नी व तिरपाल आदि बाँटने मे अग्रणीय भूमिका निभा रही है।सपा महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार सलोरी,बघाड़ा,राजापूर आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे पूर्व सासंद नागेन्द्र पटेल,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव,शहर उत्तरी विधान सभा अध्यक्ष ओ पी यादव,सलोरी के पार्षद मंजीत कुमार,मुन्ना यादव,आशीष यादव,अतुल जायसवाल आदि ने शहर उत्तरी के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का नाव से भ्रमण कर हालात का जहाँ जायज़ा लिया वहीं बाढ़ के पानी में डूबे मकानो मे फंसे लोगों को खाने के पैकेट और पानी की बोतले पहुँचाईं।वहीं करैली के गड्ढ़ा कालोनी,ग़ौस नगर,करैला बाग़ आदि क्षेत्रों मे बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद ने गड्ढ़ा कालोनी की एक एक गलीयों मे बाढ़ के पानी मे नाव से जा कर लोगों की दिक्क़तों को समझा और खाने के पैकेट पानी,दूध और बिस्किट के पैकेट बाँटे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें