शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

बाढ़ पीड़ितों को खाद्ध और पानी की बोतल सहित राहत सामाग्री बाँटने उतरे समाजवादी पूर्व सांसद व पूर्व विधायक


असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  गंगा और यमुना मे आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों मे राहत पहोँचाने को समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन.पूर्व सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद सहित महानगर की पूरी टीम इन दिनो बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों मे बराबर खाद्ध सामाग्री पीने पानी की बोतले व सामानो को सुरक्षित रखने को पन्नी व तिरपाल आदि बाँटने मे अग्रणीय भूमिका निभा रही है।सपा महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार सलोरी,बघाड़ा,राजापूर आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे पूर्व सासंद नागेन्द्र पटेल,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव,शहर उत्तरी विधान सभा अध्यक्ष ओ पी यादव,सलोरी के पार्षद मंजीत कुमार,मुन्ना यादव,आशीष यादव,अतुल जायसवाल आदि ने शहर उत्तरी के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का नाव से भ्रमण कर हालात का जहाँ जायज़ा लिया वहीं बाढ़ के पानी में डूबे मकानो मे फंसे लोगों को खाने के पैकेट और पानी की बोतले पहुँचाईं।वहीं करैली के गड्ढ़ा कालोनी,ग़ौस नगर,करैला बाग़ आदि क्षेत्रों मे बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद ने गड्ढ़ा कालोनी की एक एक गलीयों मे बाढ़ के पानी मे नाव से जा कर लोगों की दिक्क़तों को समझा और खाने के पैकेट पानी,दूध और बिस्किट के पैकेट बाँटे।


हाजी परवेज़ ने प्रशासन पर मुस्लिम क्षेत्रों की उपेक्षा का आरोप भी लगाया कहा सपा की सरकार मे बाढ़ आने पर इन्ही क्षेत्रों मे तमाम अधिकारी मौजूद रहते थे लेकिन योगी सरकार मे बाढ़ प्रभावितों की सुध कोई नहीं ले रहा।सपा नेत्रि डॉ ऋचा सिंह शहर पश्चिमी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे लगातार राहत सामाग्री बाँटने मे पुरी टीम के साथ लगी हुई हैं।उपाध्यक्ष मोईन हबीबी,सपा नेता व समाजसेवी मो०तहज़ीब अली के ओर से लगातार बाढ़ ग्रस्त लोगों के घरों तक नाव के द्वारा एक एक घर मे प्राताः दूध के पैकेट,रस्क,बिस्किट तो दिन व रात मे पके भोजन की व्यवस्था की जा रही है।वहीं सपा युवा नेता सागर निषाद सूर्या के साथ पुरी युवाओं की टीम कीडगंज बालूमण्डी,गऊघाट,कटघर,बलुवाघाट मे बाढ़ की चपेट मे घर ग्रस्ति को लेकर परेशान लोगों को नाव से पके खाने व पानी की बोतले पहोँचा रहे हैं।महानगर उपाध्यक्ष महेन्द्र निषाद,व्यापारी सुशील जायसवाल, रजनीश निषाद,जय निषाद,अवधेष निषाद,शनि,मोहित यादव,,गोलू,विजय,अशोक गुप्ता,प्रवीन,धीरज,नितिन निषाद, अरुन,शिवसागर,प्रदुम,रौनक,ऋषभ,सुमित,संदीप आदि बाढ़ प्रभावितों के लिए मसीहा बन कर आगे आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...