असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज ,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने भाजपा पर कुर्सी के लिए देश की संस्कृति नष्ट करने का आरोप लगाया है । अगस्त क्रान्ति के मौके पर उत्तरी क्षेत्र के 'भाजपा गद्दी छोड़ों ' मार्च के मौके पर सभा में सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के इशारे पर साबरमती आश्रम को नष्ट करना राष्ट्रपिता बापू का अपमान है । देश में राज्यों के झगड़ों से अराजकता का माहौल है । मोदी एवं योगी से इस्तीफे की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कुशासन के कारण लूट, हत्या, बलात्कार और डकैती की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है । महंगाई ,बेरोजगारी, किसानों और महिलाओं के उत्पीड़न के अलावा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों की कमर तोड़ दी है । सभी मोर्चों पर विफल सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं । कांग्रेस ने मार्च और प्रदर्शन करके सरकार को चेताने का काम किया है । इसके पूर्व अंग्रेजों भारत छोड़ो का आवाहन करने वाले महात्मा गाँधी और प्रथम पीएम पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आनंद भवन से मार्च की शुरुआत हुई । जो कर्नेलगंज , कटरा से होते जिला कलेक्टोरेट पर समाप्त हुई ।
प्रभारी प्रदेश सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, शहरअध्यक्ष नफ़ीस अनवर, प्रदीप अंशुमन, मुकुंद तिवारी, फुज़ैल हाशमी, अक्षय यादव, तस्लीमउददीन, भारत भूषण, प्रदीप द्विवेदी, इशरत चाँद, सुधीर दीक्षित, मकसूद रिजवी, अनूप सिंह, परवेज़ सिद्दीकी, जावेद उर्फी, आलोक पाण्डेय, मो0 असलम, अनिल कुशवाहा , अरशद अली, अंजुम नाज़, रजिया सुल्तान, प्रेम जी अग्रवाल , देवेश रंजन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव मकसूद खान आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें