असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज निजी समाचार। जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा मोहर्रम पर दी गई गाइडलाइन पर एतराज जताया है उनहोंने कहा कि यह गाइडलाइन नफरत से भरी है गाइडलाइन शिया सुन्नी देवबंदी अहले हदीस तथा अन्य मुस्लिम को बांटने का प्रयास है। उनके बीच में नफरत पैदा करने की कोशिश की है ऐसी गाइडलाइन से प्रदेश का सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल आहत हो सकता है श्री सिराज ने कहा कि पुलिस महानिदेशक को गाइड लाइन में जरूरी एहतियात बरतने का निर्देश देना चाहिए परंतु उन्होंने आपसी कटुता की बात की है जो शासन और प्रशासन को शोभा नहीं देता शासन प्रशासन का काम आपसी सद्भाव बनाए रखना है और आपसी सदभाव को बिगाड़ना नहीं इसलिए जैक सेवा ट्रस्ट सरकार से मांग करता है कि वह मोहर्रम पर जारी की गई गाइडलाइन को तत्काल वापस ले ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें