मंगलवार, 10 अगस्त 2021

समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में सम्पन्न

 असबाबे हिन्दुस्तान

लखनऊ निजी समाचार । समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में सम्पन्न हुई। शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो0 बी. पाण्डेय ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समाजवादी शिक्षक सभा का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव होंगे। जिसमें शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

    बैठक में समाजवादी सरकार में शिक्षक हितों के लिए किए गए नीतिगत फैसलों की चर्चा की गई। 2022 में श्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए शिक्षक वर्ग को जागरूक करने का संकल्प लिया गया।
    समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का संचालन राष्ट्रीय महासचिव श्री कुलदीप यादव ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री जर्नादन समदर्शी, डाॅ0 आफताब आलम, सी.पी. गुप्ता, सुरेश कुमार, अर्जुन, अजय कुमार, संगीता कुमार, कौशल भदौड़ा, चन्द्रशेखर, कंचनलता मिश्रा, विनोद कुमार, अमित, अंशुमान सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, अजय अटल, संतोष, छोटे लाल, डाॅ0 स्वतंत्र, महफूज आलम, डाॅ0 राजीव, देवेन्द्र कुमार चैबे, डाॅ0 अजय वीर, विजय प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संयोजन श्री अखिलेश कुमार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...