सोमवार, 9 अगस्त 2021

पति के इलाज के लिए लिया था कर्ज, कर्ज में डूब चुकी महिला 2019 के लॉक डाउन के बाद दुष्कर्म और प्रताड़ना की बनी शिकार!

 राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की प्रयागराज इकाई ने पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने का बीड़ा उठाया 

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज निजी समाचार  थाना कीडगंज संबंधित क्षेत्र की रहने वाली नसीमा बानो काल्पनिक नाम , पत्नी स्वर्गीय शहजादे हसन को पति के ही करीबी दोस्त रणवीर यादव उर्फ डब्बू यादव ने बनाया हवस का शिकार आरोप है कि महिला ने अपने पति के इलाज के लिए काफी कर्ज उठा लिया था आखिरकार कितना कर्ज लेना भी महिला के काम ना आया पति 2018 में गुजर गया और फिर शुरू हुआ रणवीर यादव उर्फ डब्बू यादव का घर पर जरूरत से ज्यादा आना-जाना सांत्वना देना कर्जदार घर पर रोज आने लगे धीरे-धीरे करके महिला ने उनकी कर्ज़ को देना शुरू किया मगर 2019 के लॉकडाउन के बाद महिला की आर्थिक स्थिति इस कदर टूटी कि वह कर्ज देने लायक नहीं बची वह अपनी तीन बच्चियों का भरण पोषण करती की उन्हें कर्ज देती इसी का फायदा उठाकर डब्बू यादव ने महिला से कहा कि तुम्हें कर्जदार रोज परेशान करते हैं, डब्बू यादव ने कहा मैं तुम्हारा लोन करा देता हूं, जब से तुम नैनी क्षेत्र में अरेल के पास रह लो, जब मैं तुम्हारा लोन पास करा दूंगा तो तुम कर्ज चुका देना महिला झांसे में आ गई और उसने डब्बू यादव की बात मान अपनी तीन बेटियों को लेकर नैनी स्थित क्षेत्र अरेल मोड़ के पास एक दो कमरे के मकान में शिफ्ट हो गई जिसके बाद शुरू हुई, डब्बू यादव की साजिश जरूरत से ज्यादा आना जाना और रात में धीरे-धीरे करके रुकने लगा उसने एक दिन मौके का फायदा उठाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया महिला वा महिला को डरा धमका कर चुप करा दिया, महिला के पास कोई अन्य विकल्प न होने के कारण उसने अपनी चुप्पी साध ली, उसके बाद सिलसिला यहीं नहीं रुका महिला की बड़ी बेटी जिसकी उम्र उस वक्त 20 साल के आसपास रही हो कि डब्बू यादव ने उसके साथ बलात्कार किया, इसके बाद महिला ने विरोध किया तो महिला के 9 वर्षी बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई और फिर लगातार बेटी का भी बलात्कार करने लगा डब्बू यादव ने कुछ दिन बाद उस से छोटी बेटी जो 18 वर्ष की है उसके साथ भी दुष्कर्म प्रयास किया, यहां से विरोध होना शुरू हुआ धीरे-धीरे करके डब्बू यादव ने हैवानियत की सारी हदें पार करके महिला की 14 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा, जिसके बाद डब्बू यादव के खिलाफ महिला और महिला की बच्चियों ने विरोध शुरू किया और अकेले महिला की बेटी हिम्मत जुटाकर थाना नैनी में पहुंच गई, क्षेत्रवासियो में घटना से काफी आक्रोशित है!

आज दिनांक 9 अगस्त को सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र  चाका में पीड़िता ने मेडिकल ऑफिसर के सामने अपना बयान दर्ज कराया संभवत कल पीड़िता का मेडिकल होगा।

इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना का पता चलते ही राष्ट्रीय मानवाधिकार एव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की पूरी टीम, पीड़ित महिला के साथ देर रात तक नैनी थाने में डटी रही, मामले में FIR दर्ज हो चुकी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की प्रयागराज टीम का कहना है जब तक आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं होती है तब तक पूरी टीम महिला के साथ लगातार खड़ी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...