ओम गायत्री नगर में पहुंचकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण कर व्यव्स्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज निजी समाचार। जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव श्री सुधीर कुमार गर्ग बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में बैठक करते हुए 5 अगस्त (गुरूवार) को आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को अन्न महोत्सव कार्यक्रम को सुव्यस्थित एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये है। साथ ही साथ उन्होंने सांसद निधि, त्रिस्तरीय पंचायत निधि, जिला योजना एवं अधूर तथा निर्माणाधीन कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को उपलब्ध धन के सापेक्ष समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक के पश्चात नोडल अधिकारी ने ओम गायत्री नगर में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंचकर तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने ई-पाश मशीन सहित खा़द्यान्न वितरण से सम्बंधित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत समाज के निर्धन व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभार्थिंयों को 5 किग्रा0 प्रति व्यक्ति खाद्यान्न निःशुल्क अनुमन्य कराया गया है। 5 अगस्त, 2021 को अन्न महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसके तहत मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाभार्थिंयों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उचित दर की दुकानों पर बैग में उपलब्ध कराया जायेगा। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने 5 अगस्त, 2021 को आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की है। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी जोनल होंगे एवं तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी को सुपर जोनल नामित किया गया है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन कराते हुए कार्यक्रम को सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें