शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा के नगर आगमन पर हुआ ज़ोरदार स्वागत

असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज / मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  समाजवादी पार्टी मे संगठन को मज़्बूत बनाने को लगातार विस्तार जारी है।२०२२ मे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री को संगठन मे युवाओं को संघर्ष की बुनियाद पर पदासीन किया जा रहा है।सौरभ यादव रामा को उनके संघर्षों की बुनियाद पर छात्र सभा का महानगर अध्यक्ष बनाए जाने के उपरान्त प्रथम नगर आगमन पर मलाका चौराहे से लेकर ज़िला कार्यालय जार्जटाउन तक अनेको स्थानो पर जगहाँ जगहाँ युवाओं फूल माला से लाद कर भव्य स्वागत किया।सौरभ यादव रामा ने विश्विधालय स्थित लाल पदमधर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया।मलाका से शुरु हुआ क़ाफला शान्तिपूरम,विश्विधालय मार्ग,बालसन चौराहा होते हुए जार्जटाउन स्थित ज़िला कार्यालय पर पहोँचा जहाँ पूर्व ज़िलाध्यक्ष स्व बाबू जवाहर सिंह यादव की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की।स्वागत करने वालों में ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव,महानगर अध्यक्ष सै०ईफ्तेखार हुसैन,महासचिव रवीन्द्र यादव,उपाध्यक्ष दिनेश यादव,ओ पी यादव,बब्लू रावत,पप्पू पासी,सचिन शुक्ला,अंकित वर्मा,धीरु,मो०हामिद,जयभारत यादव,रोहित यादव,मो०तहज़ीब,किताब अली,मो०ज़ैद,सै०मो०अस्करी आदि ने छात्र सभा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा को फूल माला पहना कर बधाई दी।

 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...