प्रयागराज निजी समाचार। श्री राम औतार यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा जनपद प्रयागराज को वित्तीय वर्ष-2021-22 में चार इकाईयों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत कुम्हारी कला (मिटटी कला) से सम्बन्धित कार्य करने वाले प्रजापति समाज के कारीगर एवं शिल्पियों को अधिकतम रुपया दस लाख तक का ऋण बैंको से दिलाये जाने का प्राविधान है, जिसमें पूँजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी (छूट) के रुप में दी जाती है। कार्यशील पूँजी पर कोई छूट देय नही है। छूट के अतिरिक्त शेष ऋण राशि पर बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज देय होगा।
अतः इच्छुक उद्यमी अपना ऋण आवेदन पत्र निम्न संलग्नको (आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान द्वारा मिटटी का कार्य करने से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता) के साथ आवेदन पत्र भरकर कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, 59 नया कटरा प्रयागराज में किसी भी कार्य दिवस में दिनाॅक-30 जुलाई, 2021 तक जमा कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें