शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

मुख्यमंत्री से "कातिल" मंझे पर तत्काल रोक लगाने की मांग-सरदार पतविंदर सिंह

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज/ नैनी प्रयागराज/मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास  "कातिल"मझे पर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय मंत्री, मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि "कातिल" मझे पर तत्काल रोक लगाएं पतंग बाज मंझे की गुणवत्ता से समझौता कर पतंग उड़ाते हैं जो बेहद खतरनाक साबित होता जा रहा है पतंग न कटे इसके लिए तमाम शौकीन चाइनीज मंझे में क्लच वायर का भी इस्तेमाल करते हैं इससे न  केवल जान का खतरा पैदा होता है बल्कि बिजली के तारों पर टकराते से दिक्कत पैदा करते हैंl उन्होंने आगे कहा कि चाइनीस मंझा में धागे की जगह प्लास्टिक व प्राकृतिक मसालों की जगह लोहा और कांच के बुरादे का घातक रसायन इस्तेमाल करते हुए चाइनीस मंझा न केवल मनुष्य बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी खतरनाक होता है उन्होंने आगे कहा कि पतंग के शौकीन  केवल अपनी पतंग का ध्यान रखते हैं न कि किसी की जिंदगी का l

   सरदार सतविंदर सिंह ने आगे कहा कि पतंग उड़ाने के दौरान जहां तहां मंझा फेंक देते हैं कांच और नाइलान मिश्रित मंझा से लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही हैंl मंझे से जान बच भी जाती है तो चाइनीस मंझे के चलते गर्दन,चेहरे, हाथ आदि अंग का घाव जिंदगी भर का दर्द दे जाते हैं चेहरे पर घाव से परेशान कई लोगों को प्लास्टिक सर्जरी करानी पड़ी है चाइनीस मंझा लोगों के जीवन की डोर काट रहा है

 इस पर दुख एवं चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय मंत्री,मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने  हस्ताक्षरयुक्त मुख्यमंत्री को पत्र लिखा हैl सरदार पतविंदर सिंह ने पत्र के अंत में लिखा है कि "कातिल" मंझे से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को भी एसिड पीड़ित की तरह निःशुल्क इलाज एवं ₹10 लाख की आर्थिक मदद मुआवजा इन्हें भी एसिड पीड़ितों की तरह सरकार दे "कातिल" मंझे का इस्तेमाल करने वाले को तुरंत रेस्ट किया जाए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...