असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज/ नैनी प्रयागराज/मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास "कातिल"मझे पर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय मंत्री, मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि "कातिल" मझे पर तत्काल रोक लगाएं पतंग बाज मंझे की गुणवत्ता से समझौता कर पतंग उड़ाते हैं जो बेहद खतरनाक साबित होता जा रहा है पतंग न कटे इसके लिए तमाम शौकीन चाइनीज मंझे में क्लच वायर का भी इस्तेमाल करते हैं इससे न केवल जान का खतरा पैदा होता है बल्कि बिजली के तारों पर टकराते से दिक्कत पैदा करते हैंl उन्होंने आगे कहा कि चाइनीस मंझा में धागे की जगह प्लास्टिक व प्राकृतिक मसालों की जगह लोहा और कांच के बुरादे का घातक रसायन इस्तेमाल करते हुए चाइनीस मंझा न केवल मनुष्य बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी खतरनाक होता है उन्होंने आगे कहा कि पतंग के शौकीन केवल अपनी पतंग का ध्यान रखते हैं न कि किसी की जिंदगी का l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें