रविवार, 25 जुलाई 2021

पत्रकार ज़फरुल हसन के वालिद कल्बे हसन हुए सुपुर्देखाक

     असबाबे हिन्दुस्तान ,  प्रयागराज/मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।विधान परिषद सदस्य बासूदेव यादव,महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन,कांग्रेसी नेता संजय तिवारी सहित विभिन्न दलों के लोगों ने परिजनों से मिल कर शोक व्यक्त किया टी वी चैनल के पत्रकार ज़फरुल हसन के पिता सैय्यद कल्बे हसन का शुक्रवार को अचानक देहान्त हो गया था।शनिवार को प्राताः१० बजे सैकड़ो लोगों की मौजूदगी मे उनके गाँव भोपतपूर मे उनकी मय्यत को सुपुर्देखाक किया गया।नमाज़े जनाज़ा मौलाना सै०अली अब्बास ने पढ़ाई।इमामबाड़े मे मौलाना सै०हैदर अब्बास ने ग़मज़दा माहौल मे मजलिस को खिताब किया।पत्रकार ज़फरुल हसन के पिता के देहान्त की खबर मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों के साथ तमाम सामाजिक संगठनो के लोगों व पत्रकार बन्धुओं ने उनके आवास पहोँच कर जहाँ अंतिम यात्रा मे शामिल हुए वहीं परिजनो को सांत्वना देने भी अनेक नेता गण पहोँचे।ज़फरुल हसन के बड़े भाई सै०महबूबुल हसन व छोटे भाई सै०नफीसुल हसन को ढ़ाढ़ंस बंधाया।


विधान परिषद सदस्य  बासूदेव यादव,सपा महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,कांग्रेसी नेता संजय तिवारी,डॉ परवेज़,निधि यादव,मो०तहज़ीब, ०मो०अस्करी,सै०अमीर हसन,सै०मुजाविर अब्बास,सै०ज़ायर अब्बास,सै०ज़व्वार अब्बास,सै०इन्तेखाब हैदर,सै०इन्क़ेलाब हैदर,सै०अज़ादार हुसैन,सै०मो०अब्बास,सै०हसन अब्बास,सै०ज़ीशान हैदर,सै०इस्तेखार हुसैन,मो०हसन मेंहदी,सै०फज़ले हसन आदि ने मिट्टी मे शिरकत करते हुए मरहुम सै०कल्बे हसन इब्ने सै०अब्दुल अज़ीज़ की मग़फिरत की दूआ की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...