असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज/ मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने आए संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी प्रयागराज मंडल डॉ बीवी द्विवेदी उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ चंद्रशेखर आजाद पार्क में समीक्षा बैठक की गई बैठक में प्रयागराज फतेहपुर कौशांबी एवं प्रतापगढ़ के उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने अपने जनपद में किए जा रहे वृक्षारोपण, राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, औषधि पौधे मिशन योजना, मनरेगा आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गई उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मंडल प्रयागराज द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण का 90% कार्य पूर्ण कर लिया गया है 10% और शेष कार्य को 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाएगा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत लाभार्थियों का चयन पूर्ण हो गया है नोडल अधिकारी डॉ दुवेदी द्वारा समस्त उद्यान अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के साथ-साथ अन्य विभागीय कार्यक्रमों का डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण कराएं तथा प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर कृषकों को लाभ दें किसी भी प्रकार की अनियमितता प्रकाश में आने पर संबंधित अधिकारियों को दंडित किया जाएगा बैठक में और औद्यानिक प्रयोग एवम प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग के मुख्य उद्यान विशेषज्ञ कृष्ण मोहन चौधरी द्वारा बताया गया कि मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण अमरूद की फसल समय से पहले तैयार हो रही है जिसके कारण फल मक्खी का प्रकोप बढ़ रहा है।
इससे बरसात की फसल फल मक्खी कीट के कारण नष्ट हो रही है तथा ऐसा अनुमान है कि शीतकालीन फसल भी फल मक्खी से प्रभावित होगी संयुक्त निदेशक द्वारा अमरूद की समस्या पर चर्चा करते हुए और औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण खुसरोबाग का भी निरीक्षण किया उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाहाबादी अमरूद के नाम से प्रयागराज विश्व विख्यात है इसलिए औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र अमरूद की विकास की योजना तैयार करें तथा कृषकों को नियमित अंतराल पर तकनीकी रूप से सक्षम बनाए अमरूद की प्रमुख प्रजातियां इलाहाबादी सफेदा, एप्पल कलर, लखनऊ 49, स्वेता,धवल आदि पौधों के मदर ब्लॉक तैयार करें तथा पूर्वांचल में अमरूद के सफल उत्पादकों की सफलता की कहानियां तैयार कर उनको सामान्य जनमानस तक पहुंचाएं अमरुद उत्पादकों को सघन बागवानी अमरूद का जीर्णोद्धार फल मक्खी नियंत्रण तथा उकठा रोग प्रबंधन आदि विषयों पर साहित्य का प्रकाशन करा कर तकनीकी रूप से किसानों को सक्षम किया जाना अनिवार्य है अमरूद के शोध केंद्र के रूप में खुसरो बाग की पहचान बनी हुई है नोडल अधिकारी के भ्रमण के समय और दैनिक प्रयोग में प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षण प्रभारी वीके सिंह जिला उद्यान अधिकारी कौशांबी सुरेंद्र राम भास्कर बच्चा सिंह एवं राममूर्ति भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें