असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज निजी समाचार। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद असलम ने बताया कि चकिया कसारी मसारी में चार दिनों से बिजली व्यवस्था बदहाल है रात दिन बिना क्य कोई सूचना के बिजली काट दी जाती है और कई घंटों तक नहीं रहती यह सिलसिल 24 घंटे जारी रहता है जिसके कारण जनता परेशान है।
जनता में रोष है बिजली न होने के कारण लोगों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है कयोंकि बिना बिजली के ट्यूबवेल आदि नहीं चल पाते लोग बिजली और पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं रात में लोग बिजली न होने के कारण सो नहीं पा रहे हैं उनकी नींदे पूरी नहीं हो रही है यदि बिजली व्यवस्था शीघ्र की दुरुस्त नहीं की गई तो आम जनता तथा कांग्रेसजन कालिंदीपुरम के पावर हाउस को घेरने का काम करेंगे। मोहम्मद असलम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें