असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज संवाददाता दबीर अब्बास। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बारा 264 की बूथ कूड़ी गौहानी में रंग निर्देशक मण्डल सेक्टर प्राभारी रामबृज गौतम की अध्यक्षता में बूथ गठन हेतु बैठक की गयी। रंग निर्देशक मण्डल सेक्टर प्राभारी रामबृज गौतम ने बताया कि बसपा आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बना सके इसके लिए प्रत्येक बूथ पदाधिकारियों को अपना अपना बूथ मजबूत करते हुए जीतना होगा। बूथ जीतेंगे तो प्रत्येक विधानसभा जीतेंगे और प्रत्येक विधानसभा जीतकर बसपा प्रमुख बहन मायावती जी को पांचवी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे। पिछला चुनाव बीजेपी ने लालीपाप दिखाकर सत्ता को कब्जाया था। सत्ता पाते ही गड्ढा मुक्त सड़के, किसानों के लिये कार्य, बिजली, पानी आदि सब हवा हवाई हो गयी। हर आदमी आज भाजपा सरकार में पीड़ित है। बसपा सरकार में बहुजनों का ही नहीं बल्कि सर्वजन का विकास हुआ है। आज दो साल से शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दी गयी है। बसपा के कार्यकाल में एक ओर जहां गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, बीएड, एमएड जैसे कालेजो में शून्य फीस पर प्रवेश होता था।
सभी क्षेत्रों में लाखों की संख्या में नौकरियां निकाली ही नही गयी बल्कि बहनजी ने समय समय पर बैक लॉक भरने का काम किया है वही आज भाजपा सरकार में मेडिकल, इंजीनियरिंग की फीस लाखो में होने के कारण गरीब बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो रहे है और नौकरी के स्थान पर लाखों की संख्या में उच्च शिक्षित बच्चे बेरोजगार होकर घूम रहे है। बसपा नेता डा. आरपी गौतम ने बताया कि जिस तरह से बहुजन समाज पार्टी के कार्यक्रमो में सर्वसामाज की बड़ी संख्या में उपस्थिति हो रही है उससे साफ जाहिर होता है कि 2022 में बसपा ही सरकार बना रही है खासकर प्रबुद्ध गोष्ठी/ ब्राह्मण सम्मेलन में उमड़ा जन सैलाब एवं बड़ी संख्या में सर्वसामाज के लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे है उससे समझा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में बसपा और उसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष का कोई और विकल्प दूर दूर तक नही दिखाई दे रहा है।
बैठक में दिवाकर कोल, प्रभाकर कोल, राम नरेश पटेल, गुलाब सिंह पटेल, फूलचंद गौतम, बुद्ध देव गौतम, विजय विश्वकर्मा, रमेश कनौजिया, फूलकली, बेलाकाली, सूरज कली, शांति, बैजंती आदि उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें