रविवार, 25 जुलाई 2021

भाजपा की नय्या बीच मझधार मे डूबोने को सपा महिला सभा ने कसी कमर

असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज/इलाहाबाद।निजी समाचार वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी,बेरोज़गारी,महिला उत्पीड़न,किसानो को काले क़ानून मे जकड़ने और उनकी अन्देखी,सरसों के तेल सहित रसोई गैस,पेट्रोलियम पदार्थों की मुल्यवृद्धि, महंगाई आदि मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी महानगर महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव ने कटरा मे महिला सभा की महानगर महासचिव प्रेमलता भूषण के आवास पर बैठक कर भाजपा सरकार को लेकर जन्आन्दोलन खड़ा करने और घर घर महिलाओं के बीच भाजपा सरकार की पोल खोलने की रणनीति बनाई।मंजू यादव ने कहा की भाजपा सरकार की नय्या हम समाजवादी महिलाएँ बीच मझदार मे डुबोने के लिए कमर कस चूके है।आगामी २०२२ मे भाजपा को महिलाएँ ही सत्ता से बेदखल कर गंगा जी मे डुबोने का कार्य करेंगी।प्रेमलता भूषण ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की महिलाओं का अपमान करने और उनका चीरहरण करने वाली योगी सरकार का अब अन्त सुनिश्चित है।


आम जनता बेसबरी से २०२२ का इन्तेज़ार कर रही है।बैठक मे बूथ व सेक्टर स्तर पर महिलाओं को संगठन से जोड़ने और घर घर महिलाओं को लेकर दस्तक देने की बात की गई।सपा महिला सभा महानगर की पदाधिकारीयोंं ने पत्रकारों पर हो रहे हमले और मीडिया समूह पर सच बोलने पर बन्दिश लगाने को आयकर का छापा डलवा कर चौथे स्तम्भ को डरा कर मुँह बन्द करने पर भी रोष प्रकट करते हुए भाजपा को हिटलर वादी सोच पर हमला बोला।बैठक में , स्व भगवंत भूषण पूर्व विधायक की पुत्रवधू प्रेमलता भूषण ,मंजू यादव, ओ पी यादव सारिका यादव , रीता मौर्या ,रेनू बाल्मीकि ,बीना यादव , मंजू पांडेय , राधा यादव प्रतिमा रावत ,आभा सिंह ,रंजना सिंह ,सुषमा यादव ,आशा पाल ,लक्ष्मी शर्मा , सुहाना बेगम , जय सिंह यादव, मनोज पासी ,संजू पासी , अश्विनी मिश्रा , अमित पासी,राजू पासी ,सुमित कुमार, जितेंद्र पासी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...