प्रयागराज, दबीर अब्बास । जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल गफूर की बरसी पर हाईकोर्ट के 10 वकीलों को गफूर एडवोकेसी ऑनर अवार्ड से सम्मानित किया । जिला न्यायालय प्रांगण में अपराह्न आयोजित समारोह में राज्य कार्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने उत्कृष्ट क़ानूनी सेवाओं और सहायता के जरिए मिसाल पेश करने वाले अधिवक्ताओं को मेंडल और अवार्ड प्रदान किये । कहा कि कानूनी पेशे को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है । वकीलों के बिना कोई न्याय नहीं दिया जा सकता है ।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष परवेज सिद्दीकी ने किया । कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अब्दुल गफूर की सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता । प्रदेश महासचिव मो0 असलम ने समापन करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में न्यायपालिका की गरिमा गिरी है जो ख़तरे का संकेत है। सीनियर एडवोकेट सलीमउददीन, दिनेश तिवारी, शमसुल हसन, दिलीप श्रीवास्तव, आसिफ इक़बाल, मेहताब खाँ, सुनील कुमार, तबरेज अहमद, चंद्रमा सिंह, लललन सिंह सम्मानित किये गये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें