बुधवार, 28 जुलाई 2021

प्रयागराज 28 जुलाई, बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बारा विधानसभा के सेक्टर 03 धारा,बूथ संख्या 118, 119 धारा का गठन मुख्य सेक्टर प्राभारी अतुल कुमार टीटू की अध्यक्षता में की गई।

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।मुख्य सेक्टर प्राभारी अतुल कुमार टीटू और रंग निर्देशक मण्डल सेकर प्राभारी रामबृज गौतम ने सेक्टर और जोन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये बताया कि सर्वसामाज के बीच जाकर सर्वसामाज के लोगों को जोड़ने का कार्य करना है। बूथ कमेटियों के गठन में पचास प्रतिशत युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करके पार्टी के संगठन को मजबूत करना है। बसपा अपने कार्यकर्ताओं की नेक कमाई के बदौलत चलती है और आगे भी चलती रहेगी। नेता द्वय ने आगे बताया कि महापुरुषों के सपनो में अपना सपना मिलाना है। इस लोकतंत्र में हमारे महापुरुषों का सपना था संसद व प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज होना है। कांग्रेस भाजपा और सपा सत्ता प्राप्त करने के लिये संघर्ष करते है तो वही बसपा सत्ता के साथ साथ व्यवस्था परिवर्तन की बात करती है। बाबासाहेब को हराने का काम उन्ही के सेक्रेटरी कजलोलकर ने किया। कांशीराम साहब के संगठित संगठन को झल्ली, बोरकर और खापर्डे ने साहब कांशीराम के समय मे ही कमजोर  किया और आज भी कर रहे है इतना ही नही पहली बार जब यूपी में सपा बसपा के गठबंधन की सरकार बनी तो कांशीराम साहब के बहुत ही करीबी राजबहादुर ने भी बसपा राजबहादुर गुट बनाकर साहब कांशीराम को धोखा दिया। आज आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर जैसे लोग कांशीराम साहब का बार बार नाम लेकर अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारने का काम कर रहे है जिनसे सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।

     बसपा नेता डा. आरपी गौतम ने बताया कि हमे बसपा के कोर वोट को बचाना है जिसके लिये चुनाव को अपना त्योहार समझ कर भाग लेना। एक बूथ पर कमसे कम तीन वोट विकलांगों के होते है जिन्हें ग्राम प्रधानी की तरह विधायकी के चुनाव में वोट डलवाना है। एक बूथ यानि एक गाँव से कम से कम पन्द्रह लोग दिल्ली मुम्बई, गुजरात, राजस्थान कमाने जाते है जिन्हें चुनाव के दौरान गांव बुला लेना है। चुनाव के दौरान नीले रंग में रंगे हुए बहुत सारी अम्बेडकरवादी पार्टियां बहुजनों के बीच आएंगी जिनसे सावधान रहने की जरूरत है। चौथा चुनाव से पूर्व मतदाता सूची में नाम बढ़ाने की प्रक्रिया चलेगी जिनमे छूटे हुए नाम और नए मतदाताओं के नाम बढ़ाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा को प्रत्येक बूथ जीतना है। बूथ जीत गए तो विधानसभा जीत जाएंगे और विधानसभा जीत गए तो पांचवी वार बहनजी को यूपी का मुख्यमंत्री बनने से कोई रोक नही पायेगा। इसके मात्र छः महीने बचे है और जो जहां है वही से बूथ जिताने के लिए सभी को लग जाना है।    बूथ गठन की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, विधानसभा प्राभारी समरजीत चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र कुरील, राजकुमार, कल्लू, प्रयागराज गौतम, रामनरेश, सीताराम, हौसला प्रसाद, अजय कुमार, रामबाबू गौतम, महेन्द्र कुमार प्रधान, सुधीर चन्द्र, रामनाथ चौधरी, अजय, रामसेवक के साथ दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...