प्रयागराज 1. 25 जुलाई 2021 दिन रविवार को सायं 4:00 बजे पूर्व संध्या पर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सलामी के साथ उन्हें शत-शत नमन करेंगे पूर्व सैनिक गण
2. 26 जुलाई 2021 दिन सोमवार को प्रातः 11:00 बजे से मध्यान्ह 1:00 बजे तक कारगिल विजय दिवस पर परिचर्चा कार्यक्रम कार्यालय से वर्चुअल कोविड-19 के अनुपालन के साथ संस्था के कुछ पदाधिकारी व कारगिल युद्ध विजेताओं की उपस्थिति में संचालित किया जाएगा, स्थान=11 ई/2 ताशकंद मार्ग सिविल लाइंस प्रयागराज पत्रिका हाउस के सामने,फिट जी कोचिंग के बगल में
उक्त कार्यक्रम में कोविड-19 के अनुपालन के साथ पूर्व सैनिक समिति के पदाधिकारी व सदस्य,कारगिल युद्ध विजेता ,कारगिल वीर नारियां आदि सभी, सादर आमंत्रित है जिसका संयोजन व नेतृत्व पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल अपने साथियों के साथ करेंगे
निवेदक,
श्याम सुंदर सिंह पटेल
संरक्षक /मीडिया प्रभारी
वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज मो 9454255801
22 जुलाई 2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें