शनिवार, 24 जुलाई 2021

मा0 विधायक शहर उत्तरी व सोरांव के द्वारा शासन द्वारा उपलब्ध करायें गये बैग में निःशुल्क राशन का कराया गया वितरण

प्रयागराज दबीर अब्बास। जिला पूर्ति अधिकारी श्री आनन्द कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र के प्रखण्ड-01 के अन्तर्गत श्रीमती सुषमा केसरवारी एवं प्रखण्ड-04 की श्री सत्येद्र कुमार जायसवाल की उचित दर दुकान पर नगर निगम प्रयागराज के शहर उत्तरी के मा0 विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेई, श्री आनन्द कुमार सिंह जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा एवं तहसील सोरांव के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बारी के उचित दर विक्रेता श्री राधेश्याम की दुकान पर मा0 विधायक श्री जमुना प्रसाद सरोज जी द्वारा लाभार्थियों के मध्य शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग में निःशुल्क राशन वितरण करते हुए जनपद मंे बैग वितरण कराया गया। जनपद प्रयागराज को शासन से 50000.00 बैग लाभार्थियों के मध्य वितरण हेतु प्राप्त हुए हैं। जिनका प्रारम्भ में निःशुल्क वितरण अन्त्योदय कार्ड धारको के मध्य किया जा रहा है। जैसे-जैसे अतिरिक्त बैग प्राप्त होते जायेगे अवशेष लाभार्थियों अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के मध्य उनका निःशुल्क वितरण अविलम्ब रूप से कराया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...