शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

वृहद् टीकाकरण अभियान 03 अगस्त को

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज/ मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिको तथा आम-जन से इस वृहद् टीकाकरण अभियान को सफल बनाने तथा कोरोना को हराने की इस लड़ाई मेें बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की वृहद् टीकाकरण अभियान का उद्देश्य कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले अधिक से अधिक व्यक्तियों को टीका लगवाकर कोविड-19 के संक्रमण से बचाना है कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में मास्क, सेनीटाईजर, हाथ धुलना तथा दो गज की दूरी जैसे उपायों के अतिरिक्त सबसे महत्वपूर्ण हथियार है कोविड-19 टीकाकरण  मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में मास्क, सेनीटाईजर, हाथ धुलना तथा दो गज की दूरी बनाये रखने जैसे उपायों के अतिरिक्त सबसे महत्वपूर्ण हथियार है


-कोविड-19 टीकाकरण। आम-जन का टीकाकरण के प्रति उत्साह को देखते हुये शासन ने आगामी 03 अगस्त, 2021 को वृहद् टीकाकरण अभियान की योजना बनायी है। प्रयागराज में वृहद् टीकाकरण अभियान में ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र में एक दिन में कुल 80000 डोज वैक्सीन लगायी जानी है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में प्रति ब्लाॅक 3000 डोज का लक्ष्य रखते हुये कुल 20 ब्लाॅकों में 60000 तथा नगरीय क्षेत्र में 20000 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद में वृहद् टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 300 तथा नगरीय क्षेत्र में 20 सत्र बनाये गये है।  इस प्रकार इस अभियान में कुल 320 टीकाकरण सत्रो पर कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा।  इस टीकाकरण अभियान में निजी चिकित्सालयों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगें। 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को वृहद् टीकाकरण अभियान में सम्मिलित किया जायेगा, जो व्यक्ति कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर कोविड-19 टीकाकरण करवाने आयेगें, उनको प्राथमिकता दी जायेगी, किन्तु जिन व्यक्तियों ने पंजीकरण नहीं करा पाया है उनको भी सत्र स्थल पर पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जनपद में कुल लक्ष्य 4059436 के सापेक्ष 1183134 व्यक्तियों का कोविड-19 का टीकाकरण किया गया है, जिनमें 715332 पुरुष तथा 467440 महिलायें एवं 362 अन्य व्यक्ति है। 1183134 व्यक्तियों के कोविड-19 टीकाकरण में 1072742 कोविशील्ड वैक्सीन लगायी गयी है तथा 110392 व्यक्तियों को, कोवैक्सीन की डोज लगायी गयी है। 03 अगस्त, 2021 के वृहद् टीकाकरण  अभियान का उद्देश्य कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले अधिक से अधिक व्यक्तियों को टीका लगवाकर कोविड-19 संक्रमण से बचाया जा सके।

      जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डाॅ0 नानक शरन ने जनपद के समस्त जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिको तथा आम-जन से अपील की है कि इस वृहद् टीकाकरण अभियान को सफल बनाने तथा कोरोना को हराने की इस लड़ाई मेें बढ़-चढ़ कर भाग लेकर सफल बनायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...