शनिवार, 24 जुलाई 2021

मा0 विधायकगणों एवं जिलाधिकारी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया गया प्रारम्भ

 प्रयागराज निजी समाचार। मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में  69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों पर सफल अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जनपद में मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एम0एन0आई0टी0 के एम0पी0 हाॅल मेें किया गया। कार्यक्रम में जनपद में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जनपद में कुल 70 अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। मा0 विधायकगणों एवं जिलाधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने का भार आपके कंधो पर है। 

आप अपनी जिम्मेदारी को मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से निभायें। बच्चों को आगे बढ़ाने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसलिए आप लोगों से अपेक्षा है कि आप मेहनत और ईमानदारी से इसे आगे बढ़ायेंगे। इसी क्रम में मा0 विधायक शहरी उत्तरी श्री हर्ष वर्धन वाजपेयी ने सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि अनवरत बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में सुधार हो रहा है तथा मूलभूत सुविधायें भी विद्यालयों में उपलब्ध है और आगे ये प्रयास किया जायेगा कि लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला के लिए प्रयास करेंगे। मा0 विधायक सोरांव श्री जमुना प्रसाद सरोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि नियुक्ति पत्र से ही नयी जिंदगी की शुरूआत हुई है और अभी आप लोगो को बहुत आगे जाना है, इसके लिए लगातार प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा कि मैं भी शिक्षक रहा हूं। मैं शिक्षकों से मिलता हूं, तो बहुत खुशी होती है। इस अवसर पर डीडीओ श्री ए0के0 मौर्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार राय सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं नवनियुक्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजना त्रिपाठी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...