रविवार, 25 जुलाई 2021

मा0 सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी एवं जनप्रतिनिधिगणों द्वारा शासन से उपलब्ध करायें गये बैग में निःशुल्क राशन का कराया गया वितरण

 प्रयागराज निजी समाचार। जिला पूर्ति अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्र तहसील-करछना विकास खण्ड-कौंधियारा के ग्राम पंचायत- कौंधियारा के उचित दर दुकान श्री संतोष मिश्रा पर उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्री पीयूष रंजन निषाद जी के साथ विभाग के क्षे0खा0अधि0 श्री योगेश कुमार एवं पूर्ति निरीक्षक श्री सुनील कुमार द्वारा तहसील-मेजा की ग्राम पंचायत- मेजा खास के श्री राजेन्द्र मिश्रा उचित दर दुकान पर उक्त कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रमुख मेजा प्रतिनिधि श्री गंगा प्रसाद मिश्रा जी जिला अध्यक्ष जमुनापार श्री विभव नाथ भारती जी मेजा के सांसद प्रतिनिधि श्री बाबा तिवारी जी जन नेता श्री बाबा ओझा जी, श्री अभिषेक शुक्ला जी द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षे0खा0अधि0 श्री विनीत पाण्डे जी एवं पूर्ति निरीक्षक श्री अभिषेक कुमार तिवारी मौजूद रहें एवं नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत पी0डी0ए0 काॅलोनी नैनी में कांशी राम आवास योजना के कार्ड धारकों में श्री राजेश कुमार कौशिक की दुकान पर प्रयागराज की यशस्वी सांसद मा0 डाॅ0 प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी द्वारा उपलब्ध कराया गया। उक्त कार्यक्रम में मा0 सांसद महोदया के साथ सांसद प्रशासनिक प्रतिनिधि श्री अभिषेक शुक्ला जी, श्री राकेश जायसवाल जी, क्षे0खा0अधि0 श्री जीत लाल एवं पूर्ति निरीक्षक श्री संजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा शासन से उपलब्ध कराये गये बैग में निःशुल्क राशन वितरण करते हुए जनपद मंे बैग वितरण करया गया। जनपद प्रयागराज को शासन से 50000.00 बैग लाभार्थियों के मध्य वितरण हेतु प्राप्त हुए हैं।


जिनका प्रारम्भ में निःशुल्क वितरण अन्त्योदय कार्ड धारको के मध्य किया जा रहा है। जैसे-जैसे अतिरिक्त बैग प्राप्त होते जायेगे अवशेष लाभार्थियों अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के मध्य उनका निःशुल्क वितरण अविलम्ब रूप से कराया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...