रविवार, 6 जून 2021

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज की मासिक बैठक संपन्न हुई पूर्व सैनिकों ने कई प्रस्ताव पारित किए तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों, शासन- प्रशासन से ध्यान देने की मांग किया

 प्रयागराज मुख्य सम्वाददता दबीर अब्बास। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों की पत्नी वीर नारियों व उनके आश्रित परिवार जनों के कल्याण व उनकी समस्याओं के निदान हेतु बैठक हर महीने के प्रथम रविवार को हुआ करती है जो इस बार कोविड-19 के अनुपालन में वर्चुअल मीटिंग की गई जिस का संचालन संस्था कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज से किया गया जिसकी अध्यक्षता श्याम सुंदर सिंह पटेल व संचालन   जी यादव ने किया बैठक के दौरान कार्यालय से संचालित हो रहे वर्चुअल मीटिंग में कुछ लोग कार्यालय में बैठकर प्रस्ताव को पढ़े और लोगों तक अपने संदेश पहुंचाने का कार्य किया जिस पर अपने-अपने विचार लोगों ने दिया अंत में सभी ने सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किया जिससे संबंधित विभाग के अधिकारियों व शासन प्रशासन को ध्यान आकर्षित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से निम्न प्रस्ताव है

1.   ईसीएचएस की समस्या समाधान हेतु दूसरे शनिवार को होने वाली बैठक अनिवार्य रूप से होनी चाहिए जिस पर चर्चा की गई और बैठक में समस्याओं के निदान हेतु मुद्दों की तैयारी हुई।

2.   ईसीएचएस कार्ड 64 केवी के बनाने और वितरण कराने पर स्टेशन सेल स्टेशन हेड क्वार्टर न्यू कैंट प्रयागराज से वितरित करने पर बहुत सारी समस्याएं खड़ी की जा रही है व अनियमितताएं है जिसे ठीक करने के लिए जीओसी पूर्व यूपी वी एमपी सब एरिया प्रयागराज से निवेदन है कि इसको ठीक कराया जाए।

3.   सीएसडी सब एरिया कैंटीन न्यू कैंट प्रयागराज में पूर्व सैनिकों को  बिना ई बुकिंग के सामान नहीं दिया जा रहा है जिससे पूर्व सैनिकों में बडा आक्रोश है यह सिस्टम बंद करके पहले जैसे सामान्य रूप से सभी को सामान दिया जाए इस बात की मांग उठाई गई जिस का प्रस्ताव पारित किया और संबंधित अधिकारियों से इस पर गौर करने की मांग रखी।

4.   जिला सैनिक बंधु प्रयागराज की बैठक शासनादेश के तहत हर महीने के तीसरे शनिवार को संगम सभागार प्रयागराज में होती है जिसे पूर्व सैनिकों की समस्याओं के लिए पुनः चालू करना चाहिए जिलाधिकारी महोदय व संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान देने  का प्रस्ताव पारित किया।



5.   प्रदेश सरकार के शासनादेश के तहत पीडीए ,नगर निगम ,बीएसएनल प्रयागराज में सुरक्षा गार्ड पूर्व सैनिकों को अनिवार्य रूप से नियुक्त करने का नियम है लेकिन उक्त तीनों विभाग शासनादेश का उल्लंघन कर पूर्व सैनिकों की सुरक्षा गार्ड हटाकर अन्य सिविलियन गार्ड नियुक्त कर लिए जो गलत है इस पर संबंधित विभाग, जिला अधिकारी प्रयागराज एवं शासन के लोग ध्यान दें और इसे ठीक कराया जाय।

6.   जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय प्रयागराज जो कि सरकार की संपत्ति है उस भवन व जमीन में एक भू माफिया अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिसे खाली कराने के लिए बराबर शासन प्रशासन को पत्राचार किया गया व आश्वासन मिला लेकिन आज तक उसे भूमाफिया से खाली नहीं कराया जा सका जिसके लिए जिला प्रशासन जिला अधिकारी महोदय ध्यान दें व इसे जल्द से जल्द खाली कराएं।

7.   इसी प्रकार से वैश्विक महामारी के दौरान पूर्व सैनिकों को ठीक ढंग से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलिट्री हॉस्पिटल ,ईसीएचएस व उससे इम पैनल हॉस्पिटल में ठीक सुविधाएं न दिए जाने के कारण कई लोग स्वर्गवासी हो गए जिससे पूर्व सैनिकों में बहुत आक्रोश है पूर्व सैनिकों ने ईसीएचएस से जुड़ी हुई सभी सुविधाएं पूर्व सैनिकों को बिना किसी बाधा के उपलब्ध कराई जाय इस ओर संबंधित विभाग, शासन -प्रशासन ध्यान दें।

इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल ने अपने साथियों से कहा कि आपके सभी मुद्दे व प्रस्ताव सराहनीय है इस पर समय-समय पर संस्था ने पत्र व्यवहार किए हैं प्रयास जारी है लेकिन आज जिस तरह से बड़े दुखी मन से आप पूर्व सैनिकों ने इस पर जोर डाला है उसे हम संबंधित विभागों को मांग रखेंगे कि समस्याओं का  शीघ्र निदान निकले जिस पर सभी ने प्रसन्नता जाहिर की और संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए बैठक के आयोजकों का धन्यवाद किया।

अंत में सभी लोगों ने वैश्विक महामारी के दौरान हमारे स्वर्गीय हुए पूर्व सैनिकों को अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना किया व उनके परिवार को यह असहनीय दुख सहन करने के लिए भगवान उन्हें शक्ति और सामर्थ्य दे ऐसा ईश्वर से प्रार्थना करते हुए वह सभी भाग लिए पूर्व सैनिक साथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बैठक की समाप्ति की घोषणा किया बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल  एस यन मिश्रा, जी यादव, आरके सिंह ,पवन कुमार गुप्ता ,आर एस उत्तम सीएल सिंह, आई सी तिवारी ,प्रमोद कुमार ,शुरेश चंद्र आदि कई लोग शामिल रहे जय हिंद ,जय भारत ,जय पूर्व सैनिक संगठन।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...