शुक्रवार, 11 जून 2021

प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारियों पर बसपा सुप्रीमों का चला चाबुक

 प्रयागराज, दबीर अब्बास। बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय समर्पित वरिष्ठ शुभचिंतको, समर्थकों और गैर राजनीतिक संगठनों का कहना है कि प्रयागराज मण्डल के चारों जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बसपा को मिली हार के मुख्य जिम्मेदार सभी मुख्य सेक्टर प्राभारी भीमराव अम्बेडकर, अशोक गौतम, अमरेन्द्र बहादुर पासी, दीप चन्द गौतम और जगन्नाथ पाल थे मगर बहनजी के कोपभाजन का शिकार सर्वप्रथम प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्राभारी अशोक गौतम तत्पश्चात भीमराव अम्बेडकर को होना पड़ा। शुभचिन्तको का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारियों ने जिला पंचायत चुनाव में बसपा के बैनर तले चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के चयन के लिये बड़े पैमाने पर कैडर बेस और पार्टी के समर्पित प्रत्याशियों के चयन में उपेक्षा की तथा बसपा के आम  कार्यकर्ताओ को तवज्जो न देकर  पैसे वाले को वरीयता देकर पैसे लेकर जिला पंचायत सदस्य का टिकट का वितरण किया। मुख्य सेक्टर प्रभारियों ने यहां तक उतर आये थे कि जिस पंचायत वार्ड से पैसा नहीं मिला वहां प्रत्याशी उतारे ही नही और कही कही तो पंचायत चुनाव में एक ही वार्ड से कई कई लोगो से पैसे लिये गए लेकिन उनका काम किया ही नही गया। बसपा प्रमुख के निर्देश की अनदेखी कर जब दो मुख्य सेक्टर प्राभारी भीम राव अम्बेडकर और अशोक गौतम अपनी चलाने लगे तो कौशाम्बी और फतेहपुर में दोनों मुख्य सेक्टर प्रभारियों का जमकर विरोध भी हुया। विरोध का ही नतीजा यह रहा कि अशोक गौतम को लखनऊ और भीमराव अम्बेडकर को फैजाबाद मण्डल भेजकर दोनों का कद छोटा भी किया गया।

      बसपा समर्थकों का कहना है कि ऐसे मुख्य सेक्टर प्राभारी जिन्होंने विधान सभा चुनाव- 2012, 2017 तथा लोकसभा चुनाव- 2014, 2019 में बसपा के उम्मीदवारों को या बसपा को हराने का कार्य किया उन्हें बहनजी आज की तारीख में भी मुख्य सेक्टर प्राभारी बना रही है। ऐसे मुख्य सेक्टर प्रभारियों से कैसे आशा की जा सकती है कि आने वाला विधानसभा आम चुनाव- 2022 में बसपा की पांचवी बार सरकार बना सकते है।

       शुभचिंतकों ने बताया कि प्रयागराज मण्डल बसपा संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती जी ने पूर्व एमएलसी डा. विजय प्रताप को कमान सौंपी है। विदित हो कि डॉक्टर विजय प्रताप इलाहाबाद मण्डल सहित प्रदेश के विभिन्न मण्डलों में संगठन का कार्य बखूबी निभाते रहे है। सूत्रों की माने तो प्रदेश के किसी भी मण्डल में बसपा संगठन की समस्या के निस्तारण में अपनी कुशल कार्य शैली के चलते डॉ प्रताप आसानी से हल निकालने में सफल रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...