गुरुवार, 4 मार्च 2021

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह सम्पन्न

      प्रयागराज .सुरेश कुमार मौर्य ।फाफामऊ के शान्तिपुरम राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई,कार्यक्रम को संबोधित करए हुए कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा  कि आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए एकेटीयू और जिला प्रशासन के मध्य सेतु बना है, जिसका लाभ आंगनबाड़ी केंद्रों के पुर्नवास में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ जनपद के 80 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने का कार्य एकेटीयू  द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एकेटीयू के लगभग 800 सम्बद्ध संस्थान हैं और यदि प्रत्येक संस्थान 5 आंगनबाड़ी केंद्र को गोद ले तो पूरे प्रदेश के 4 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों की  तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि एकेटीयू द्वारा कुपोषित एवं टीबी ग्रस्त तथा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को गोद लेकर उनके इलाज और  पोषण के लिए कार्य किया जा रहा है।


साथ ही साथ  कक्षा 5 से 12 तक स्कूल के बच्चों को विवि के दीक्षांत समारोह में बतौर अतिथि आमंत्रित करने की अनूठी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि विवि के दीक्षांत समारोह में आने से बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्दों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए जो आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। इनमें खिलौने है। बच्चे खिलौने खेलने के लिए केंद्र पर आएंगे। खिलौने, कुर्सियां आदि  टूटने वाले सामान हैं। ऐसे में खिलौनों और सामानों के टूटने के डर से उन्हें संभाल कर न रखे। सभी सामानों का पूर्ण प्रयोग सुनिश्चित करें।इस अवसर पर राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नागेश्वर राव, भा ज पा नेता उमेश तिवारी,गुड्डू राजा, आदि मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...