प्रयागराज, सकील खान।ऊत्तर प्रदेश एस टी एफ के साथ मुतभेड़ में प्रयागराज में दो अपराधी ढेर। मुन्ना बजरंगी एवं दिलीप मिश्रा गैंग का कुख्यात शार्प शूटर एवं 50,000 का ईनामिया अपराधी वकील उर्फ राजीव पाण्डेय उर्फ राजू पुत्र सहस राम पाण्डेय निवासी बडा शिव मंदिर थाना गोपीगंज जनपद भदोही अपने साथी व शार्प शूटर एच.एस. अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिन्टु उर्फ डाक्टर पुत्र हफीजउल्ला निवासी रामसहायपुर थाना भदोही जनपद नवेन्दु कुमार पुलिस आधीक्षक एसटीएफ उ0प्र0 प्रयागराज के नेतृत्व में बनी जंगल टीम के साथ हुई एक ऐतहासिक मुठभेड़ में नैनी थाना क्षेत्र के अरैल में दोनों गोली बारी में हुये ढे़र वहीं मौके से 30 एवं 9 एमएम की पिस्टल व जिन्दा कारतूस व खोखा एवं एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। दोनों अपराधी अन्य साथियों के साथ मिलकर सन् 2013 में माफिया मुन्ना बजरंगी व मुख्तार अंसारी के इशारे डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की निर्मम हत्या दिनदहाड़े करके सनसनी फैला दिये थे। वही दिनांक 28.05.2020 को माफिया दिलीप मिश्रा के कालेज से गिरफ्तार खान मुबारक गैंग का शार्प शूटर एवं एक लाख का ईनामिया अपराधी नीरज सिंह ने पूछताछ पर बताया था कि दिलीप मिश्रा के कहने पर मैने वकील पाण्डेय के साथ मिलकर सुजीत सिंह, नैनी जो आरएसएस से सम्बन्ध रखते है एवं नन्हें खान के दमाद समील अहमद पुत्र मंजूर अहमद नि0 घोघापुर थाना घूरपुर जनपद प्रयाराज जो सपा के नेता भी है, की हत्या करने हेतु तीन बार रैकी किया था लेकिन हत्या नही कर पाये थे।
नीरज सिंह की तलाश जारी थी, शार्प शूटर अमन सिंह, एसटीएफ के द्वारा दिनांक 11.02.2021 को इनके साथी अभिनव प्रताप सिंह उर्फ वरूण पुत्र दिनेश प्रताप सिंह निवासी ज्ञानापुर थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या के पकडजाने के कारण यह घटना रूक गयी। इस बात की पुष्टि अभिनव सिंह ने अपने बयान में भी किया थां। आज भी जनपद प्रयागराज में किसी सम्भ्रान्त/राजनैतिक व्यक्ति की हत्या के फिराक में थे। मौका ना मिलने के कारण अपने मिशन को अंजाम देने में नाकाम रहे वहीं यस टी यफ को खुफिया सूचना मिलते ही फ़ायरिग होने के कारण दोनों अपराधी ढेर हो गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें