गुरुवार, 4 मार्च 2021

देश के चौथे स्तंभ के मानदेय के लिए उठाई गई सदन में आवाज

 सोरांव , प्रयागराज सुरेश कुमार मौर्य । सोरांव विधान सभा के विधायक एवं अपनादल एस के प्रदेश अध्यक्ष डा 0 जमुना प्रसाद सरोज ने बीरांगना ऊदा देवी पासी की वीरगाथा को पाठ्य पुस्तक में शामिल करने की मांग की उठाई । उसके बाद समाज के सजग प्रहरी जान जोखिम में डालकर दिन रात मेहनत करके खबरों से रूबरू कराने वाले पत्रकारों के मान देय की व्यवस्था तथा दुर्घटना के लिये 25 लाख मुआवजा ,सोरावं के लखरावां में स्टेडिएम, फुटहवा महादेवन के सौन्दर्गीकरण, मऊआइमा के कताईमील का मुद्दा तथा महाराजा बिजली पासी के किले के सौन्दर्गीकरण व किले के संरक्षण की बात उठाई । विदित हो कि अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक विध गायक डा 0 जमुना प्रसाद सरोज ने पिछले साल संगठन के शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों की समस्या व उनके मानदेय को लेकर सदन में मुद्दा उठाने की बात कही थी l जिसे सदन में पत्रकार समस्या का उठाकर आम जनमानस के साथ पत्रकारों की कसौटी पर विधायक जी खरे उतरे है l




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...