गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

विधानसभा शहर पश्चिमी भी अब स्वास्थ्य सेवाएं  प्रयागराज से जुड़ा

 प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास ।प्रयागराज के विधानसभा शहर पश्चिमी के वासियों को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कौशांबी नहीं जाना पड़ेगा। अभी तक प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा रिफर होने पर कौशांबी जिला अस्पताल विधानसभा शहर पश्चिमी के वासियों को जाना पड़ता था। तदुपरांत कौशांबी से गंभीर बीमारी होने पर प्रयागराज अस्पतालों पर रिफर किया जाता रहा है।जिससे आम नागरिकों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

          शहर पश्चिमी वासियों की मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पहल किया और महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश ने जनपद प्रयागराज विकासखंड कौड़िहार द्वितीय (भगवतपुर) क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज के स्तर से किए जाने का शासनादेश जारी किया। महानिदेशक देवेंद्र सिंह नेगी ने मंडलाआयुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज एवं मुख्य अधिकारी कौशांबी के आख्या पर मुख्य अधिकारी कौशांबी के स्थान पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज द्वारा संचालित करने का निर्देश दिया।जिसमें भवन,मानव संसाधन,साज सज्जा एवं उपकरणों सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज को हैंडओवर करने का निर्देश दिया। जिससे उपस्वास्थ्य केंद्र अहमदपुर पावन,जनका,मंदरी,पीपलगांव,कोटवा,नीवां,भगवतपुर, बमरौली,तियारा,फतेहपुरघाट,सल्लाहपुर,असरौली, मनौरी,टिकुरी,करेंहदा,मदारीपुर,बक्शीमोड़ा,असरावल कला तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरामुफ्ती, कादिलपुर असरावलकला प्रयागराज के अधीन होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...