राज्य सभा में सपा का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर किया गया स्वागत
प्रयागराज, 24 फ़रवरी l समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने भाजपा सरकार में दलितों पिछड़ों, महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार पर अपनी गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश भाजपा की जन विरोधी नीतियों से परेशान हो ठगा सा महसूस कर रहा है l सबका साथ, सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार में दलितों पिछड़ों, महिलाओं के अत्याचार के मामले सर्वाधिक बढ़े हैं l सांसद श्री निषाद को राज्य सभा में सपा का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर आज करेली के एक गेस्ट हाउस में स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं द्वारा समारोह आयोजित कर जोरदार स्वागत किया गया l श्री निषाद के राज्य सभा में सपा का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर उनके सम्मान में यह कार्यक्रम पूर्व वरिष्ठ पार्षद नंदलाल निषाद उर्फ नंदा निषाद द्वारा आयोजित किया गया l सपा सांसद ने कहा कि जिस निषादराज का नाम लेकर भाजपा सत्ता में आई इसी निषाद, मल्लाह बिरादरी के लोंगो के साथ प्रयागराज के बसवार, गोरखपुर, वाराणासी मे अत्याचार किया गया l उनकी नावों को जे सी बी लगाकर तोड़ा गया, महिलाओं, बच्चों को भी पुलिस ने लाठियों से पीटा l उन्होने कहा कि इन घटनाओं से निषाद समाज़ के लोंगो में ज़बर्दस्त गुस्सा है और आने वाले समय में भाजपा को करारा जवाब देंगे l उन्होने कहा कि श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सपा की सरकार बनने पर पीड़ितों को नई नावें मुहैया कराया जाएगा l
पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाकर बूथ स्तर तक गोष्ठियां आयोजित करने और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने तथा सपा की पूर्व सरकार में लागू की गई जन हित की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया l
इस अवसर पर अन्य लोंगो में सर्व श्री संदीप पटेल,सुश्री रिचा सिंह, दुर्गा गुप्ता, रवि यादव एडवोकेट, दान बहादुर मधुर, भूपेंद्र निषाद एडवोकेट , रतन केसरी, मो शारिक, मुजीब अहमद, मो अस्करी, ननकऊ यादव, महबूब उस्मानी, मोइन हबीबी, विजय वैश्य, महेंद्र निषाद, सन्तोष निषाद, प्रभात यादव, मो गौस,, ओ पी यादव, शुएब खां, शिव शंकर विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें