बुधवार, 13 जनवरी 2021

शिक्षण संस्थान छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु आॅन लाइन किये गये समस्त पात्र

 प्रयागराज।आवेदन पत्रों को 15 जनवरी तक सत्यापित एवं अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री इन्द्रसेन सरोज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि वर्ष 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थान स्तर से छात्र/छात्राओं के आॅनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आॅनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित किये जाने के अन्तिम तिथि शासन द्वारा 15.01.2021 निर्धारित की गयी है। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु आॅन लाइन किये गये समस्त पात्र आवेदन पत्रों को उक्त दिनांक के अन्दर प्रत्येक दशा में सत्यापित एवं अग्रसारित करना सुनिश्चित करें। यदि कोई पात्र छात्र/छात्राओं का आवेदन पत्र शिक्षण संस्थान द्वारा अग्रसारित नहीं किया जाता है और छात्र छात्रवृत्ति से वंचित होता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित शिक्षण संस्थान की होगी तथा उसके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...